पाक समर्थित TRF अब आतंकी संगठन घोषित, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
वाशिंगटन: अमेरिकी सरकार ने द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) को ‘आतंकवादी संगठन’ घोषित कर दिया है। इस संबंध में जानकारी अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने साझा की। बता दें कि इस साल 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी टीआरएफ ने ही ली थी। इस हमले में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने 26 पर्यटकों को कायराने तरीके से गोली मारकर हत्या कर दी।
रुबियो ने अपने बयान में कहा कि टीआरएफ को आतंकी संगठन घोषित करना अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा को सुरक्षित रखने, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को मजबूती देने और पहलगाम हमले के दोषियों को सज़ा दिलाने की ट्रंप प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। टीआरएफ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसे अमेरिकी अधिकारियों ने 2008 के मुंबई हमलों के बाद भारत में नागरिकों पर हुआ सबसे भयावह आतंकी हमला बताया है।
अमेरिका ने “द रेजिस्टेंस फ्रंट” (टीआरएफ) को एक विदेशी आतंकवादी संगठन के रूप में कर दिया है। इस कदम के बाद इस संगठन के सदस्यों पर वित्तीय प्रतिबंध लगाए जाएंगे और उनकी यात्रा पर भी रोक होगी।। इसके साथ ही आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय सहयोग में अमेरिका की भूमिका और मजबूत होगी। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के अनुसार, यह आतंकी संगठन भारतीय सुरक्षाबलों पर कई हमलों में शामिल रहा है।
यह भी पढे़ें:- जंग के बीच यूलिया बनीं यूक्रेन की पहली महिला PM, जेलेंस्की बोले- पूरा समर्थन…
22 अप्रैल को, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले ने पूरे भारत को झकझोर दिया। अमेरिका समेत कई देशों ने आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ एकजुटता दिखाई। हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर घटना पर दुख जताया और मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट की।
अमेरिका ने कहा कि वह आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ पूरी मजबूती से खड़ा है और नई दिल्ली को हरसंभव सहयोग देने के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को धन्यवाद देते हुए कहा कि भारत इस कायराना हमले के गुनहगारों और उन्हें शरण देने वालों को न्याय के कटघरे तक पहुंचाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसके बाद इस हमले का जवाब देने के लिए भारत ने 7 मई की सुबह पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर हवाई हमला किया, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया।