महिलाओं-बच्चों पर बरसाए बम कंधार से कराची तक मचा हड़कंप, अब हुआ 48 घंटे का सीजफायर
पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच हालिया सीमा संघर्ष के बाद, दोनों देशों ने बुधवार शाम 6 बजे (पाकिस्तान समयानुसार) से 48 घंटे के लिए अस्थायी युद्धविराम लागू करने पर सहमति जताई है। यह कदम दोनों पड़ोसी देशों के बीच बढ़ते तनाव को कम करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, इस युद्धविराम का मकसद हाल ही में बॉर्डर पर भड़की हिंसा के बाद शत्रुता को रोकना और राजनयिक बातचीत का मार्ग प्रशस्त करना है।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्ष पाकिस्तान और अफगानिस्तान इस जटिल लेकिन सुलझाए जा सकने वाले मुद्दे का समाधान निकालने के लिए ईमानदारी से प्रयास करेंगे। साथ ही यह भी बताया गया कि युद्धविराम का उद्देश्य भविष्य में जान-माल के नुकसान को रोकना और शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाना है।
तालिबान प्रवक्ता जुबीहुल्लाह मुजाहिद ने जानकारी दी कि अफगान बलों को पाकिस्तानी हमलों के जवाब में कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि कई घर नष्ट हो गए और स्थानीय अस्पताल में 80 से अधिक महिलाओं और बच्चों का इलाज किया गया है।
वहीं, पाकिस्तान ने दावा किया कि उसकी सेना दक्षिण-पश्चिम और उत्तर-पश्चिमी सीमा चौकियों पर तालिबान के हमलों का जवाब दे रही थी। इन झड़पों में पाकिस्तान के 6 अर्धसैनिक बलों के जवान मारे जाने की पुष्टि की गई है।
यह भी पढ़ें- जैसलमेर के बाद जयपुर में चलती बस में लगी आग, दर्जनों लोग थे सवार- देखें VIDEO
यह युद्धविराम दोनों देशों के लिए एक अहम मौका हो सकता है, जिससे वे सीमा विवादों का शांतिपूर्ण समाधान निकाल सकें और क्षेत्रीय स्थिरता की दिशा में आगे बढ़ें।