शहबाज शरीफ
इस्लामाबाद: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों का वनडे सीरिज खेला जा रहा था। जिसमें पाकिस्तानी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर सीरिज अपने नाम कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। पाकिस्तान की जीत पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पूरे टीम को जीत की बधाई दी। उन्होंने इसे पाकिस्तानी क्रिकेट के लिए बड़ा दिन बताया। साथ ही उन्होंने टीम वर्क और यूनिटी का संदेश भी दिया।
पाक पीएम शहबाज शरीफ ने सोशल मीडिया साइट एक्स के जरिए पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की जीत पर खुशी जाहिर की। पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए उन्होंने भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी। साथ ही टीम वर्क और एकता को जीत का मंत्र बताया।
ये भी पढ़ें:-7 स्विंग स्टेट्स पर अब ट्रंप का कब्जा, 1996 में बिल क्लिंटन के बाद एरिजोना से जीत दर्ज करने वाले बने पहले डेमोक्रेट
पीएम शरीफ एक्स पर लिखते हैं, पाकिस्तानी क्रिकेट के लिए बड़ा दिन! ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक वनडे सीरीज जीत पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बधाई। 22 साल बाद पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घरेलू मैदान पर हराया है, और वह भी शानदार तरीके से।
ऐतिहासिक जीत टीम वर्क का नतीजा
वह आगे लिखते हैं- यह जीत हमारे शानदार खिलाड़ियों की एकता और टीम वर्क का नतीजा है। साथ ही चेयरमैन मोहसिन नकवी के कुशल नेतृत्व में कोचिंग स्टाफ और पीसीबी के प्रयासों का भी। यह पाकिस्तानी क्रिकेट के लिए एक शानदार और गौरवशाली दौर की शुरुआत हो चुकी है।
पाक पीएम शहबाज शरीफ का X पर पोस्ट
Big Day for Pakistani Cricket!
Congratulations to the Pakistan cricket team on their historic ODI series victory against Australia. After 22 years, Pakistan 🇵🇰 has defeated Australia 🇦🇺 on their home ground, and that too, in a convincing manner!This victory is the result of…
— Shehbaz Sharif (@CMShehbaz) November 10, 2024
पीएम ने क्यो दिया पाक टीम को एकता का संदेश
दरअसल, बाबर आजम को कैप्टेंसी से हटाकर जब शाहीन अफरीदी को पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बनाया गया तो ऐसी खबरें सामने आ रही थी कि दोनों खिलाड़ियों के बीच मन मुटाव चल रहा है। हालांकि ऐसे कई मोमेंट्स भी देखने को मिले जिसमें बाबर और शाहीन के बीच चल रहे मन मुटाव की बातें झूठी भी लगी। वहीं पीएम के पोस्ट से पता चलता है कि टीम में मन मुटाव की सामने आई खबरों की पर अप्रत्यक्ष रूप से पाक क्रिकेटे टीम को एकता का वे संदेश दे रहे हैं।
पाकिस्तान ने 22 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के घरेलू मैदान पर ODI सीरीज जीती
कैसा रहा आखिरी मुकाबला
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 10 नवबंर यानी आज रविवार को पर्थ क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने मेजबानी टीम ऑस्ट्रेलिया पर 8 विकेट से जीत हासिल की। इस मैच में पाकिस्तान को जीत के लिए 141 रनों का टारगेट मिला था। जिसे उसने आसानी से 26.5 ओवर में ही हासिल कर लिया।
ये भी पढ़ें:-शेख हसीना की ताकत को रोकने के लिए यूनुस खान ने तैनात की सेना की 191 टुकड़ियां, अवामी लीग के सैकड़ों समर्थक अरेस्ट
22 साल पहले भी 2-1 से सीरीज किया था अपने नाम
इस जीत के साथ मोहम्मद रिजवान की कैप्टेंसी में पाकिस्तान ने तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। सीरीज का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से जीता था। वहीं पाकिस्तानी टीम ने दूसरे मुकाबले में 9 विकेट से जीत हासिल की थी। पाकिस्तानी टीम ने 22 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में द्विपक्षीय ODI सीरीज में हराया है। इससे पहले साल 2002 में वकार यूनुस की कप्तानी में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को उसके घर में वनडे सीरीज में 2-1 से हराया था।