Netherland में क्रिसमस परेड के दौरान भीड़ में घुसी बेकाबू कार, 9 लोग घायल, 3 की हालत नाजुक (सोर्स-सोशल मीडिया)
Nunspeet Car Crowd Collision: नीदरलैंड के पूर्वी शहर नुनस्पीट में सोमवार की रात उस समय चीख-पुकार मच गई जब खुशियों वाली क्रिसमस परेड एक दर्दनाक हादसे में बदल गई। हजारों की भीड़ जब सड़क किनारे लाइटों से सजी गाड़ियों का दीदार कर रही थी, तभी एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दर्शकों के बीच जा घुसी।
इस भयानक टक्कर में कम से कम नौ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस और प्रशासन इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या यह कोई तकनीकी खराबी थी या मानवीय भूल, जिसने उत्सव के माहौल को मातम में बदल दिया।
नुनस्पीट शहर में हर साल की तरह इस बार भी पारंपरिक क्रिसमस लाइट्स परेड का आयोजन किया जा रहा था। एम्स्टर्डम से करीब 80 किलोमीटर दूर स्थित इस शांत शहर में लोग कड़ाके की ठंड के बावजूद उत्सव मनाने जुटे थे।
तभी अचानक एक कार बैरिकेड्स को तोड़ते हुए उन दर्शकों की तरफ बढ़ी जो सड़क किनारे खड़े थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला।
9 injured (3 serious) after car plows into crowd at Nunspeet, NL light parade on Elburgerweg ~7PM. Police: No intent, accident; probe ongoing. Mass ambulances, helis on scene. Lichtjestour halted. #Nunspeet #Netherlands #lichtjesparade pic.twitter.com/1q6wZ8GtD1 — GeoTechWar (@geotechwar) December 22, 2025
गेल्डरलैंड पुलिस के आधिकारिक बयान के मुताबिक, इस हादसे में कुल नौ लोग चोटिल हुए हैं। इनमें से तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं और उनकी हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है। घटना के तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन ने परेड को रोक दिया और राहत कार्य शुरू किया।
एम्बुलेंस और आपातकालीन सेवाओं ने मौके पर पहुंचकर घायलों को प्राथमिक उपचार दिया और गंभीर रूप से जख्मी लोगों को बड़े ट्रॉमा सेंटर में शिफ्ट किया।
पुलिस ने इस मामले में कार चला रही 56 वर्षीय महिला को हिरासत में ले लिया है, जो नुनस्पीट की ही रहने वाली है। उसे भी मामूली चोटें आई हैं।
शुरुआती जांच के बाद पुलिस का कहना है कि यह घटना फिलहाल ‘जानबूझकर’ की गई नहीं लगती है, लेकिन मानक प्रक्रिया के तहत चालक से पूछताछ की जा रही है। नेशनल ब्रॉडकास्टर (NOS) के फुटेज में एक छोटी और क्षतिग्रस्त कार को एक खेत के पास देखा गया है, जिसका बोनट पूरी तरह खुला हुआ था।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में सियासी तूफान के बीच यूनुस का बड़ा ऐलान, कहा- तय तारीख पर ही होंगे चुनाव
नुनस्पीट के मेयर, यान नाथन रोजेंडाल ने इस घटना पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि जो पल एकजुटता और आनंद का होना चाहिए था, वह एक दुखद त्रासदी में बदल गया। उन्होंने पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति सहानुभूति जताई है।
पुलिस अब घटनास्थल के वीडियो फुटेज और वहां मौजूद चश्मदीदों के बयानों के आधार पर हादसे की पूरी टाइमलाइन तैयार कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके।