नेपाव में हिंसा (सोर्स- सोशल मीडिया)
Nepal Violence: नेपाल में एक बार फिर हिंसा भड़क गई है। हाल ही में उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से सटे नेपाली जिला बांके के कुछ इलाकों में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान कथित तौर पर झड़पें हुई थीं। इस घटना में तीन पुलिसकर्मियों समेत 20 लोग बुरी तरह घायल हो गए थे। इसी विरोध में आज नेपाल के जेन-जेड ने एक मस्जिद को आग के हवाले कर दिया।
इस घटना के बाद से नेपाल में एक बार फिर तनाव की स्थिति बनी हुई है। नेपाल की अंतरिम सरकार स्थिति को संभालने की कोशिश कर रही है। जानकारी के मुताबिक, सरकार ने दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसक झड़प के बाद कार्रवाई करते हुए अवैध इस्लामी ढांचों को ध्वस्त किया था, लेकिन जेन-जेड इतने पर संतुष्ट नहीं थे।
दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा से नेपाल के जेन-जेड एक बार फिर भड़क गए। जेन-जेड गुटों ने गुस्से में एक मस्जिद को आग के हवाले कर दिया। इसके अलावा उन्होंने एक कार में पहले आग लगाई और फिर जेसीबी से कुचलकर उसे बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इस बीच, सरकार और पुलिस ने उचित कार्रवाई का वादा करते हुए जेन-जेड गुटों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
🚨 Nepal: Following the attack on a Durga Visarjan procession, the Nepal govt has launched a crackdown, DEMOLISHING illegal Islamist structures. In a separate incident, angry Gen Z youths reportedly set a mosque on FIRE in RETALIATION. pic.twitter.com/6qoG95lNef — Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) October 9, 2025
बताया जा रहा है कि नेपाल के बांके जिले में नवरात्रि के बाद दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए जुलूस निकाला गया था। इस दौरान सोशल मीडिया पर मुस्लिम समुदाय के एक युवक की हत्या की झूठी अफवाह फैली। इसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहे लोगों पर पत्थरबाजी की। इसके बाद दोनों समुदायों में हिंसक झड़प हुई, जिसमें पुलिसकर्मियों समेत 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
यह भी पढ़ें: इजरायल-हमास शांति समझौते पर PM मोदी ने जताई खुशी, नेतन्याहू को लेकर कही ये बात
मामले की जानकारी देते हुए बांके के एसपी अंगूर जीसी ने मीडिया को बताया कि झड़प के पीछे हत्या की अफवाह थी। उन्होंने बताया कि जुलूस के दौरान जानबूझकर गलत अफवाह फैलाई गई, जिसके चलते जिले के तीन प्रमुख स्थानों पर झड़पें हुईं। दूसरे समुदाय के लोगों ने घरों की छतों से विसर्जन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं पर पत्थरबाजी की, जिससे 20 से अधिक श्रद्धालु बुरी तरह घायल हो गए।