नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली
काठमांडू: केपी शर्मा ओली के चीन दौरे पर रवाना होने से पहले ही नेपाल की किस्मत खुल गई है। देश को चीन ने करोड़ो अमेरिकी डॉलर का अनुदान दिया है। नेपाल सरकार ने प्रधानमंत्री की चीन यात्रा से पहले इस देश से अनुदान सहायता के रूप में दो करोड़ अमेरिकी डॉलर की परियोजनाएं स्वीकार की है। प्रधानमंत्री के तौर पर चौथी बार पदभार ग्रहण करने के बाद यह ओली की पहली चीन यात्रा है।
सूचना एवं संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग ने रविवार को संवाददाताओं से कहा कि मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रधानमंत्री ओली की चीन यात्रा की सफलता की कामना की गई। साथ ही चीन से अनुदान सहायता के रूप में दो करोड़ अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 2.70 अरब नेपाली रुपये की परियोजनाओं को स्वीकार करने का निर्णय लिया गया।
विदेश की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सरकारी प्रवक्ता गुरुंग के मुताबिक, इसके अलावा मंत्रिमंडल ने चीन सरकार द्वारा प्रस्तावित 5.60 अरब नेपाली रुपये मूल्य की परियोजनाओं के लिए 30 करोड़ चीनी युआन यानी लगभग 41 लाख अमेरिकी डॉलर की राशि स्वीकार करने का भी निर्णय लिया। नेपाल के प्रधानमंत्री ओली सोमवार को चीन की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर रवाना हुए।
चार दिवसीय चीन दौरे पर ओली
इस यात्रा के दौरान उनका चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ आपसी हित के कई मुद्दों पर बातचीत करने का कार्यक्रम है। विदेश मंत्रालय ने यहां कहा कि ओली अपने चीनी समकक्ष ली क्विंग के निमंत्रण पर बीजिंग की यात्रा कर रहे हैं। नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली सोमवार को चार दिवसीय यात्रा पर चीन रवाना हो गए हैं।
ओली के दौरे पर भारत की रहेगी नजर
इस दौरान दोनों पक्षों के बीच बीआरआई परियोजनाओं को पुनर्जीवित करने की नई योजना पर चर्चा होने की उम्मीद है। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने शुक्रवार को यहां कहा कि ओली दो से पांच दिसंबर तक चीन की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। हालांकि ओली का ये दौरा भारत के लिए मुसीबत पैदा कर सकती है। ये तो तय है कि इस पर भारत की नजर बनी रहेगी।
KP Sharma Oli Visit China: चीन दौरे पर जा रहे के पी शर्मा ओली, भारत को है इस बात का डर
विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस दौरान चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग उनसे मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री ली क्विंग और अन्य अधिकारी ओली से बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि ओली ने नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में दो बार चीन का दौरा किया और चीन-नेपाल संबंधों को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।