म्यांमार की सेना ने विद्रोहियों के कब्जे वाले एक गांव पर हवाई हमला किया, फोटो ( सो. सोशल मीडिया )
नवभारत इंटरनेशनल डेस्क: म्यांमार की सेना ने विद्रोहियों के कब्जे वाले एक गांव पर हवाई हमला किया, जिसमें कम से कम 27 नागरिकों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए। इस घटना की जानकारी एक विपक्षी समूह और म्यांमा के ऑनलाइन मीडिया ने शनिवार को दी। मांडले पीपुल्स डिफेंस फोर्स के प्रवक्ता के अनुसार, यह हमला सिंगू कस्बे के लेट पान हला गांव में हुआ, जो म्यांमार के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले से करीब 65 किलोमीटर उत्तर में स्थित है।
म्यांमार में जुंटा विरोधी गुट MDY-PDF के नियंत्रण वाले लेट पैन हला गांव पर एक भीषण हवाई हमला हुआ, जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई, जिनमें छह बच्चे भी शामिल थे। MDY-PDF का कहना है कि यह हमला सैन्य शासन (जुंटा) की सेना ने भीड़भाड़ वाले बाजार को निशाना बनाकर किया, जिसके चलते इतनी अधिक संख्या में लोग हताहत हुए। संगठन ने शनिवार को अपने टेलीग्राम चैनल पर जारी बयान में इस हमले की पुष्टि की।
1 फरवरी 2021 को म्यांमार में सेना ने आंग सान सू ची की लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को सत्ता से हटा दिया। इसके विरोध में देशभर में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन शुरू हो गए। सेना ने इन शांतिपूर्ण प्रदर्शनों को सख्ती से कुचलने की कोशिश की, जिसके चलते कई लोगों ने हथियार उठा लिए। अब म्यांमार के कई हिस्से हिंसक संघर्ष की चपेट में हैं।
विदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
हाल के दिनों में विद्रोही गुटों ने जुंटा को लगातार करारे झटके दिए हैं, जिससे जुंटा ने अब विपक्षी बलों के खिलाफ हवाई हमलों पर अधिक भरोसा करना शुरू कर दिया है। विद्रोही गुटों के पास हवाई हमलों से बचाव के पर्याप्त साधन नहीं हैं, जिससे वे इन हमलों के सामने असहाय नजर आते हैं।
म्यांमार में बढ़ती हिंसा को लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चिंता गहरी होती जा रही है। हाल ही में हुए हवाई हमलों की कड़ी निंदा की गई है। मानवाधिकार संगठनों ने म्यांमार की सेना और विद्रोही गुटों से हिंसा तुरंत रोकने की अपील की है। लगातार जारी संघर्ष के कारण बड़ी संख्या में लोग मानवीय संकट का सामना कर रहे हैं।