बांग्लादेश-पाकिस्तान के बीच शुरू होंगी सीधी उड़ानें, फोटो (सो. एआई डिजाइन)
Bangladesh Pakistan Direct Flights News: बांग्लादेश की सरकारी विमानन कंपनी, बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस ने घोषणा की है कि वह 29 जनवरी से ढाका और कराची के बीच अपनी सीधी उड़ानें फिर से शुरू करेगी। गौरतलब है कि इस रूट पर आखिरी बार सीधी उड़ानें साल 2012 में संचालित की गई थीं।
लगभग 13 साल के लंबे अंतराल के बाद यह हवाई मार्ग फिर से सक्रिय होने जा रहा है जिसे दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण रिश्तों के खत्म होने की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है।
स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार, शुरुआती चरण में यह उड़ान सेवा सप्ताह में दो दिन संचालित होगी। यह सेवा हर गुरुवार और शनिवार को उपलब्ध रहेगी।
निर्धारित समय-सारिणी के मुताबिक, विमान ढाका से रात 8 बजे (स्थानीय समय) उड़ान भरेगा और रात 11 बजे कराची पहुंचेगा। वहीं, वापसी उड़ान कराची से रात 12 बजे (स्थानीय समय) रवाना होगी और सुबह 4 बजकर 20 मिनट पर ढाका पहुंचेगी।
विशेषज्ञों का मानना है कि साल 2024 में बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद से पाकिस्तान के साथ रिश्तों में जमी बर्फ पिघलनी शुरू हुई है। इस दिशा में एक बड़ा कदम अगस्त 2025 में उठाया गया था जब पाकिस्तान के डिप्टी प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने ढाका का दौरा किया था।
13 साल बाद किसी पाकिस्तानी विदेश मंत्री का यह पहला बांग्लादेश दौरा था जहां मुख्य सलाहकार मोहम्मद युनूस के साथ बातचीत के दौरान सीधी उड़ानें शुरू करने पर सहमति बनी थी।
ढाका और कराची के बीच का सबसे छोटा रास्ता भारतीय हवाई क्षेत्र से होकर गुजरता है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बांग्लादेश को भारत से ओवरफ्लाइट की आधिकारिक अनुमति मिल गई है या नहीं।
यह भी पढ़ें:- श्रीलंका में ऑपरेशन ‘सागर बंधु’ अब भी जारी, लोगों ने भारतीय सेना का जताया आभार
दूसरी ओर, पाकिस्तान की सिविल एविएशन अथॉरिटी ने बिमान बांग्लादेश को अपने हवाई क्षेत्र में तय एयर कॉरिडोर के इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। पिछले कई महीनों से दोनों देशों के विमानन अधिकारियों के बीच इस रूट को लेकर गहन चर्चा चल रही थी।
सीधी उड़ानें शुरू होने से न केवल यात्रा का समय कम होगा बल्कि दोनों देशों के बीच लोगों से लोगों का संपर्क (People-to-People Contact) और व्यापारिक गतिविधियां भी बढ़ेंगी। लंबे समय से कूटनीतिक दूरियों के कारण यात्रियों को तीसरे देश होकर यात्रा करनी पड़ती थी जो अब समाप्त हो जाएगी।