मुहम्मद युनुस (फोटो- सोशल मीडिया)
ढाका: बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के मुखिया मुहम्मद यूनुस ने देश में अगले साल होने वाले आम चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। यूनुस ने दावा किया है कि इस बार का आम चुनाव बांग्लादेश के इतिहास का सबसे विश्वसनीय और शांतिपूर्ण होगा। इसके लिए सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि यूनुस खुद इस चुनाव में दावेदारी पेश करेंगे या नहीं।
सरकारी समाचार एजेंसी बांग्लादेश संगबाद संस्था (बीएसएस) के अनुसार यूनुस के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने यह टिप्पणी शनिवार को खुलना शहर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान की। मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने पिछले महीने घोषणा की थी कि बांग्लादेश में आम चुनाव अगले साल अप्रैल में होंगे।
आलम ने कहा, आगामी राष्ट्रीय चुनाव देश के इतिहास में सबसे विश्वसनीय व शांतिपूर्ण चुनाव होंगे। उन्होंने कहा कि जुलाई 2024 में शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग सरकार को हटाने के लिए बड़े पैमाने पर हुए विद्रोह का प्राथमिक लक्ष्य बांग्लादेश में लोकतंत्र को बहाल करना था। उन्होंने कहा कि अंतरिम सरकार ने स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं।
पिछले साल पांच अगस्त को छात्रों के नेतृत्व में हुए व्यापक विरोध प्रदर्शन के बाद सत्ता से हटने के बाद शेख हसीना भारत चली गई थीं। पिछले सप्ताह अंतरिम सरकार ने 2014, 2018 और 2024 के आम चुनावों में अनियमितताओं, भ्रष्टाचार व प्रशासनिक संलिप्तता के आरोपों की जांच के लिए एक समिति गठित की थी।
वजीरिस्तान हमले के आरोपों पर भारत नाराज, पाकिस्तान को लगाई लताड़
मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश में शेख हसीना के कार्यकाल के दौरान हुए तीन आम चुनावों (2014, 2018 और 2024) की निष्पक्षता की जांच के लिए एक समिति का गठन किया गया है। हसीना के कार्यकाल में हुए ये चुनाव लंबे समय तक विवादों में रहे हैं। बांग्लादेश की कई विपक्षी पार्टियों का आरोप है कि सत्तारूढ़ अवामी लीग ने इन चुनावों को प्रभावित करने के लिए प्रशासन, सुरक्षा एजेंसियों और चुनाव आयोग का दुरुपयोग किया। अगर शेख हसीना पर ये आरोप सिद्ध होते हैं तो उनकी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)