भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (फाइल फोटो)
सिंगापुर: विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत मोदी सरकार के चार केंद्रीय मंत्री आज सिंगापुर दौरे पर होंगे। जयशंकर के अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्विपक्षीय बैठक के लिए साेमवार यानी कि आज सिंगापुर की दौरा करेंगे।
इस दौरान मोदी सराकर के मंत्री दोनों देशों के द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा करेंगे और विकास के नए क्षेत्रों की पहचान करेंगे।
ये भी पढ़ें:-जन्मदिन विशेष: जब राजीव गांधी के खिलाफ अमेठी की चुनावी समरभूमि पर उतरीं थी मेनका गांधी, जानिए क्या थे कारण?
सिंगापुर के विदेश मंत्रालय ने रविवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा किआइएसएमआर यानी भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज (ISMR) के दूसरे दौर की वार्ता में चार सदस्यीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल शिरकत करेगा। इस दौरान सितंबर 2022 में नई दिल्ली में आयोजित पहले आइएसएमआर की प्रगति की भी समीक्षा की जाएगी।
ये भी पढ़ें:–यूनिफाइड पेंशन स्कीम पर घिरी बीजेपी सरकार, आम आदमी पार्टी ने उठाए सवाल
इस आइएसएमआर का आयोजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगले महीने यहां की संभावित यात्रा से पहले किया जा रहा है। विज्ञप्ति के अनुसार उप प्रधानमंत्री और व्यापार व उद्योग मंत्री गान किम योंग सिंगापुर के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।