भारत के विदेश मंत्री डॉ. सुब्रमण्यम जयशंकर, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
S jaishankar Birthday News In Hindi: 9 जनवरी यानी आज को भारत के विदेश मंत्री डॉ. सुब्रमण्यम जयशंकर ने अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं। वैसे तो जयशंकर अपनी सख्त कूटनीति के लिए दुनिया भर में पहचाने जाते हैं, लेकिन उनके जीवन का एक ऐसा हिस्सा भी है जो काफी भावुक है उनकी प्रेम कहानी और दो शादियां।
एस. जयशंकर की पहली शादी उनके छात्र जीवन के दौरान हुई थी। जब वह जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में पढ़ाई कर रहे थे तब उनकी मुलाकात शोभा से हुई। दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई और दोनों ने शादी कर ली। हालांकि, यह खुशियां ज्यादा समय तक नहीं टिक सकीं। शोभा को कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी हो गई और लंबे संघर्ष के बाद उनका निधन हो गया, जिसने जयशंकर को अंदर तक झकझोर दिया था।
पहली पत्नी के निधन के बाद जयशंकर काफी अकेले हो गए थे। साल 1996 से 2000 के बीच, जब वह जापान के टोक्यो में भारतीय दूतावास में तैनात थे तब उनके जीवन में क्योको सोमेकावा आईं। क्योको जापानी मूल की हैं लेकिन वह भारतीय संस्कृति में पूरी तरह रची-बसी हैं और हिंदी भाषा में भी निपुण हैं। धीरे-धीरे दोनों का तालमेल बढ़ा और उन्होंने शादी करने का फैसला किया।
इस लव स्टोरी का सबसे दिलचस्प पहलू यह है कि एस. जयशंकर और उनकी पत्नी क्योको सोमेकावा का जन्मदिन एक ही दिन, यानी 9 जनवरी को आता है। जयशंकर ने एक बार महसूस किया था कि उन्हें एक ऐसे साथी की जरूरत है जो उन्हें पहले से जानता हो और क्योको उनके लिए सबसे बेहतर विकल्प साबित हुईं।
एस. जयशंकर और क्योको की तीन संतानें हैं दो बेटे ध्रुव और अर्जुन और एक बेटी मेघा। उनकी बेटी मेघा फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं और बीबीसी के लिए काम कर चुकी हैं।
यह भी पढ़ें:- सोमनाथ स्वाभिमान पर्व पर पीएम मोदी ने याद किया 1000 साल का संघर्ष; बोले- हमलावरों से नहीं डिगी आस्था
राजनयिक करियर की बात करें तो जयशंकर 31 मई 2019 को भारत के 30वें विदेश मंत्री बने थे। इससे पहले वह 2015 से 2018 तक विदेश सचिव भी रहे। उनकी सेवाओं के लिए उन्हें 2019 में भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘पद्म श्री’ से नवाजा जा चुका है।