पोलैंड एयर शो रिहर्सल में गिरा F-16
F-16 Jet Crash: अमेरिका और पाकिस्तान जिस लड़ाकू विमान पर सबसे ज्यादा घमंड करते हैं, वह एक बार फिर हादसे का शिकार हो गया। अमेरिका का बेहद खास एफ-16 फाइटर जेट पोलैंड में क्रैश हो गया। यह दुर्घटना एयरशो की रिहर्सल के दौरान हुई। हादसे में पायलट की मौत हो गई। पोलिश सेना ने इसकी पुष्टि की है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह विमान स्थानीय समयानुसार शाम करीब 7:30 बजे रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
मध्य पोलैंड के राडोम में होने वाले एयर शो की तैयारियों के दौरान गुरुवार को पोलिश वायुसेना का एक F-16 फाइटर जेट हादसे का शिकार हो गया। इस दुर्घटना में पायलट की जान चली गई। घटना की पुष्टि पोलैंड के उप-प्रधानमंत्री एवं रक्षा मंत्री व्लादिस्लाव कोसिनियाक-कामिज़ ने की और उन्होंने गहरी संवेदना जताई। वहीं, पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने एक्स पर संवेदना जताते हुए लिखा कि F-16 दुर्घटना में एक पोलिश पायलट ने अपनी जान खो दी। मैं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।
Crash of F16 in Poland today at AirSHOW Radom 2025 🕯🇵🇱 pic.twitter.com/GxBQVv8kek
— Marek Bialoglowy (@bialoglowy) August 28, 2025
एफ-16 के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक बार फिर अमेरिकी लड़ाकू विमानों की क्षमता पर सवाल उठने लगे हैं। फिलहाल पायलट की पहचान उजागर नहीं की गई है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक हादसे में शामिल विमान पॉज़्नान के पास स्थित 31वें टैक्टिकल एयर बेस से जुड़ा हुआ था। अधिकारियों ने जानकारी दी है कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। वहीं, दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
एफ-16 फाइटर जेट, जिसे “फाइटिंग फाल्कन” भी कहा जाता है, अमेरिका में विकसित एक सिंगल-इंजन वाला सुपरसोनिक मल्टीरोल कॉम्बैट एयरक्राफ्ट है। इसे 1970 के दशक में जनरल डायनामिक्स (अब लॉकहीड मार्टिन) ने डिज़ाइन किया था। हल्के ढांचे, तेज स्पीड और एडवांस तकनीक की वजह से यह न सिर्फ हवाई मुकाबले में बल्कि ज़मीनी लक्ष्यों पर वार करने में भी बेहद असरदार है। अपनी विश्वसनीयता और लोकप्रियता के चलते आज यह 25 से अधिक देशों की वायु सेनाओं का अहम हिस्सा बना हुआ है।
यह भी पढ़ें:- जिस फाइटर जेट पर घमंड करता था अमेरिका, उसका हुआ ये बुरा हाल, चंद सेकंड में बना आग का गोला- VIDEO
इसकी अधिकतम स्पीड मैक-2 (करीब 2400 किमी/घंटा) है, जो इसे हवा में बेहद चुस्त-दुरुस्त बनाती है। इसमें लगा एडवांस रडार सिस्टम 84 किलोमीटर की दूरी तक 20 लक्ष्यों को एक साथ ट्रैक कर सकता है और यह हर मौसम में ऑपरेट करने में सक्षम है।
पाकिस्तान ने भी अमेरिका से एफ-16 खरीदे हैं और इन्हीं के दम पर अक्सर शक्ति प्रदर्शन करता है। उसके पास लगभग 70 से 75 एफ-16 विमान मौजूद हैं, जिनमें अलग-अलग वैरिएंट शामिल हैं। इन्हें पाकिस्तान ने 1980 के दशक से लेकर 2010 तक कई चरणों में हासिल किया। फिलहाल ये पाकिस्तान एयर फोर्स की रीढ़ माने जाते हैं। हालांकि, समय-समय पर एफ-16 और एफ-35 जैसे विमानों के क्रैश होने की घटनाओं ने इनकी क्षमता और भरोसेमंद होने पर सवाल जरूर खड़े किए हैं।