मक्का-मदीना हाईवे पर बस-टैंकर की टक्कर, फोटो- सोशल मीडिया
Saudi Arabia Bus Tanker Collision: सऊदी अरब में सोमवार, 17 नवंबर को मक्का से मदीना जा रही भारतीय उमरा यात्रियों की एक बस भीषण दुर्घटना का शिकार हो गई। बस की डीजल टैंकर से टक्कर हुई, जिसके बाद लगी आग में 42 भारतीयों के मौत हो गई है। मरने वालों में हैदराबाद के कई यात्री शामिल हैं।
सऊदी अरब में सोमवार, 17 नवंबर, 2025 को तड़के हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने भारत के कई परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है। जानकारी के मुताबिक, भारतीय उमरा यात्री मक्का में अपनी धार्मिक रस्में पूरी करने के बाद मदीना की ओर जा रहे थे।
टक्कर भारतीय समयानुसार करीब 1:30 बजे हुई। बस मक्का से लगभग 160 किलोमीटर दूर मुहरास/मुफ़रिहात इलाके में पहुंची ही थी कि सामने से आ रहे डीजल टैंकर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस तुरंत आग की लपटों में घिर गई। हादसे के वक्त अधिकांश यात्री सो रहे थे, जिसके कारण उन्हें बचने का मौका नहीं मिला।
Inna lillahiwa Inna ilayhi raji’un #BIG-BREAKING | 42 Hyderabadi Umrah pilgrims feared dead after bus collides with diesel tanker near Madinah @infomubashir @AshrafFem @Ayesha786Majid @azizkavish @CommonBS786OM @zoo_bear @iamharunkhan @khanumarfa pic.twitter.com/o7AENs1XIm — jaweed (@jaweedsyed7) November 17, 2025
शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, इस दुर्घटना में 42 भारतीयों की दर्दनाक मौत हो गई है। माना जा रहा है कि मृतकों में हैदराबाद और तेलंगाना के अलग-अलग जिलों के कई लोग शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि इस हादसे में 11 महिलाएं और 10 बच्चे भी शिकार हो सकते हैं। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि सही आंकड़ा पहचान पूरी होने के बाद ही बताया जाएगा।
हादसे के बाद बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। राहत दलों ने बताया कि बस के जलकर राख हो जाने के कारण मृतकों की पहचान करना अत्यंत कठिन हो रहा है। सऊदी सिविल डिफेंस, पुलिस और स्थानीय बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि बस में केवल एक व्यक्ति जीवित मिला, लेकिन उसकी हालत को लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं है।
यह भी पढ़ें: 360 किलो विस्फोटक, तेज लाइट और एक गलती…कश्मीर के नौगामा थाने में हुए धमाके पर बड़ा खुलासा!
इस खबर के बाद हैदराबाद में परिवारों में गहरा मातम और बेचैनी है। परिवार लगातार राहत एजेंसियों और सरकारी अधिकारियों से संपर्क साधने की कोशिश कर रहे हैं। सऊदी प्रशासन ने दुर्घटना स्थल पर राहत और जांच शुरू कर दी है। भारत के दूतावास और भारतीय उमरा एजेंसियों के प्रतिनिधि मौके पर पहुंच गए हैं। दोनों देशों की एजेंसियां मृतकों की पहचान, घायलों की स्थिति और शवों को भारत लाने की प्रक्रिया को लेकर तालमेल कर रही हैं। यह मक्का-मदीना हाईवे उमरा और हज यात्रियों का सबसे व्यस्त मार्ग माना जाता है, जहां भारी वाहनों की अधिक संख्या के कारण एक्सीडेंट रेट चिंताजनक रहा है।