मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला इन दिनों संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ को लेकर चर्चा में हैं। इस वेब सीरीज में मनीषा ने मल्लिका जान का रोल अदा किया है, जो लोगों को खूब पसंद आया। इसी बीच मनीषा कोइराला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर की है, जिसमें एक्ट्रेस के साथ ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक भी नजर आ रहे हैं।
मनीषा कोइराला ने ब्रिटेन-नेपाल मैत्री संधि के 100 वर्ष पूरे होने के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में पीएम सुनक से उनके आवास पर मुलाकात की। कोइराला ने पोस्ट में लिखा कि नेपाल-ब्रिटेन संबंधों और हमारी मैत्री संधि के 100 वर्ष पूरे होने के मौके पर 10 डाउनिंग स्ट्रीट में कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाना मेरे लिए सम्मान की बात है।
एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि पीएम सुनक से हमारे देश नेपाल की तारीफ सुनकर बहुत अच्छा लगा। मैंने पीएम और उनके परिवार को माउंट एवरेस्ट आधार शिविर आने के लिए आमंत्रित किया है। कोइराला ने यह भी कहा कि समारोह में आये कई लोगों ने उनकी ओटीटी सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ देखी है, जो काफी प्रोत्साहित करने वाला था।
बता दें कि मनीषा कोइराला का जन्म नेपाल में हुआ था। वह अक्सर अपने माता-पिता से मिलने काठमांडू जाती रहती है। मनीषा को आखिरी बार हीरामंडी में देखा गया था। हीरामंडी में मनीषा कोइराला के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और शर्मिन सहगल के अलावा शेखर सुमन, फरदीन खान, अध्ययन सुमन और फरीदा जलाल भी अहम किरदारों में शामिल हैं। ये कहानी उस दौर की है जब भारत अपनी आजादी की लड़ाई लड़ रहा था। यह ब्रिटिश राज के खिलाफ भारतीयों की लड़ाई कामयाब होने की कहानी है। बता दें कि हीरामंडी नेटफ्लिक्स पर 1 मई को रिलीज हो चुकी है।