ब्राजील के राष्ट्रपति ने की ट्रंप से बात, (डि़जाइन फोटो)
US Brazil Tariff War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति का असर दुनियाभर के कई देशों पर पड़ रहा है, जिनमें भारत और ब्राजील भी शामिल हैं। इसी बीच ब्राजील के राष्ट्रपति लुईज इनासियो लूला दा सिल्वा ने ट्रंप से आग्रह किया है कि ब्राजीलियाई उत्पादों पर लगाए गए 40% टैरिफ और स्थानीय अधिकारियों के खिलाफ लगाए गए अमेरिकी प्रतिबंधों को हटाया जाए।
दोनों नेताओं के बीच इस मुद्दे पर करीब 30 मिनट तक फोन पर बातचीत हुई। ब्राजील सरकार की ओर से जारी बयान में इस बातचीत की पुष्टि की गई है। बयान के अनुसार, राष्ट्रपति लूला और ट्रंप ने जल्द ही आमने-सामने मुलाकात करने पर भी सहमति जताई है। बातचीत का माहौल सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक रहा।
उन्होंने यह भी बताया कि हमारी चर्चा कई विषयों पर हुई, लेकिन मुख्य रूप से ध्यान दोनों देशों की अर्थव्यवस्था और व्यापार पर रहा। हम आगे भी वार्ता जारी रखेंगे और जल्द ही ब्राजील व अमेरिका के बीच एक और बैठक होगी। बातचीत काफी सकारात्मक रही मुझे विश्वास है कि हमारे देश मिलकर बेहतरीन काम करेंगे।
ट्रंप ने भी इस बातचीत को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। दोनों नेताओं के बीच मुख्य रूप से आर्थिक और व्यापारिक मुद्दों पर चर्चा हुई। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि आने वाले समय में वे बातचीत जारी रखेंगे और जल्द ही ब्राजील या अमेरिका में आमने-सामने मुलाकात करेंगे।
ब्राजील सरकार के मुताबिक, मलेशिया में आयोजित आसियान शिखर सम्मेलन के दौरान लूला ने अमेरिका के साथ बैठक का प्रस्ताव रखा और वहां की यात्रा करने की इच्छा जताई। बैठक के बाद ब्रासीलिया में ब्राजील के वित्त मंत्री फर्नांडो हद्दाद ने बताया कि वार्ता का माहौल सकारात्मक रहा। इस चर्चा में उपराष्ट्रपति गेराल्डो अल्कमिन और विदेश मंत्री मौरो विएरा भी मौजूद थे। शुरुआत में अमेरिका ने ब्राजील पर 10% का न्यूनतम टैरिफ लगाया था, लेकिन बाद में ट्रंप प्रशासन ने कई अहम निर्यात उत्पादों पर इसे बढ़ाकर 40% कर दिया, जिससे कुल टैरिफ 50% तक पहुंच गया।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान की गुपचुप डील! ‘रेयर अर्थ’ की पहली खेप पहुंची अमेरिका, सीक्रेट सौदे से मचा हड़कंप
ट्रंप प्रशासन ने अपने टैरिफ फैसले का बचाव करते हुए कहा कि ब्राजील की मौजूदा नीतियां और पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के खिलाफ चल रहा आपराधिक मुकदमा देश में आर्थिक आपात स्थिति जैसी स्थिति पैदा कर रहा है। इस महीने की शुरुआत में, बोल्सोनारो को 2022 के चुनाव हारने के बाद तख्तापलट की साजिश रचने का दोषी पाया गया था। सुप्रीम कोर्ट के एक पैनल ने उन्हें 27 साल 3 महीने की कैद की सजा सुनाई। इसी बीच, ब्राजील के राष्ट्रपति लूला ने ट्रंप से वाशिंगटन में मुलाकात की पेशकश की है ताकि संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान शुरू हुई बातचीत को आगे बढ़ाया जा सके।