LORA की डील से दहला पाक, (डिजाइन फोटो)
नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना की मारक क्षमता जल्द ही और अधिक प्रभावशाली होने वाली है। देश अब अपनी डीप-स्ट्राइक क्षमता को और भी खतरनाक स्तर पर ले जाने की तैयारी में है। एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत इज़रायल से AIR LORA (लॉन्ग रेंज आर्टिलरी) मिसाइल प्रणाली खरीदने की तैयारी में है।
ऑपरेशन सिंदूर के समय पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों पर हमला करने की कोशिश की थी, लेकिन भारतीय सेना ने उसकी हर कोशिश को नाकाम कर दिया। अब भारत अपनी सैन्य ताकत को और मजबूत करने की दिशा में गंभीरता से विचार कर रहा है।
AIR LORA मिसाइल को इज़रायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज ने विकसित किया है। यह एक अत्याधुनिक एयर-लॉन्च बैलिस्टिक मिसाइल है, जिसकी मारक क्षमता लगभग 400 किलोमीटर तक है। यह मिसाइल बेहद सटीकता से लक्ष्य को भेदने की क्षमता रखती है। इसमें नवीनतम तकनीकों का प्रयोग किया गया है, जैसे कि GPS आधारित नेविगेशन, एंटी-जैमिंग सिस्टम और मजबूत पेनिट्रेटिंग वारहेड। इन विशेषताओं के कारण AIR LORA एक घातक और भरोसेमंद मिसाइल मानी जाती है।
पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय शहरों पर हमला करने की कोशिश की थी, जिसका भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस कार्रवाई में भारतीय वायुसेना की भूमिका बेहद अहम रही। अगर भारत LORA मिसाइल सिस्टम को मिग-29 या किसी अन्य लड़ाकू विमान पर तैनात कर देता है, तो युद्ध की स्थिति में दुश्मन देश पर सटीक और तुरंत हमला करना और भी आसान हो जाएगा। इस मिसाइल की मारक क्षमता इतनी है कि पाकिस्तान के रावलपिंडी और कराची जैसे प्रमुख शहर भी इसकी जद में आ जाएंगे।
ब्रिक्स देशों को ट्रम्प की धमकी, अब देना होगा 10% एक्स्ट्रा टैरिफ, मचा हड़कंप
LORA मिसाइल सिस्टम दुश्मन के कई प्रकार के ठिकानों को निशाना बनाकर नष्ट करने में सक्षम है। यह दुश्मन की एयर डिफेंस यूनिट को भी पूरी तरह तबाह कर सकती है। यह दुश्मन की वायु रक्षा प्रणाली को भी पूरी तरह नष्ट करने में सक्षम है। इसका कुल भार करीब 1600 किलोग्राम है और लंबाई 5.2 मीटर है। इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका बेहद तेज रिएक्शन टाइम है कमांड मिलते ही यह कुछ ही मिनटों में अपने लक्ष्य को समाप्त कर देती है। AIR LORA मिसाइल की अधिकतम मारक दूरी 400 किलोमीटर है, जबकि प्रभावी इंगेजमेंट डिस्टेंस 90 किलोमीटर तक की है।