नेपाल में भारी बारिश के कारण आई आपदा की भयावह तस्वीर
काठमांडू: नेपाल में लगातार बारिश हो रही है। इस वजह से देश में तबाही मची हुई है। भारी बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन आई है। इसमें कम से कम 99 लोगों की मौत हो गई, जबकि 60 से अधिक घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि नेपाल के कई हिस्सों में गुरुवार से भारी बारिश हो रही है। आपदा अधिकारियों ने अचानक बाढ़ की चेतावनी जारी की है।
नेपाल पुलिस के उप-प्रवक्ता बिश्व अधिकारी ने बताया कि लगातार बारिश के कारण नेपाल में 99 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से कम से कम 34 लोगों की मौत काठमांडू घाटी में हुई है। उन्होंने बताया कि बाढ़ में 60 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं।अधिकारी ने बताया कि देशभर में कुल 79 लोग लापता हैं, जिनमें से 16 काठमांडू घाटी से लापता हैं। तीन हजार से ज्यादा लोगों को बचाया भी गया है।
ये भी पढ़ें:-Weather Update: महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में भारी बारिश के आसार, बिहार-उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी
63 स्थानों पर मुख्य राजमार्ग अवरुद्ध
अधिकारी ने बताया कि देशभर में 63 स्थानों पर मुख्य राजमार्ग अवरुद्ध हैं। कार्यवाहक प्रधानमंत्री और शहरी विकास मंत्री प्रकाश मान सिंह ने गृहमंत्री, गृह सचिव और सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों समेत कई मंत्रियों की एक आपात बैठक बुलाई है और उन्हें खोज और बचाव अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। सरकार ने नेपाल में सभी स्कूलों को तीन दिन के लिए बंद करने तथा सभी परीक्षाओं को स्थगित करने का आदेश दिया है।
ये भी पढ़ें:-PM मोदी आज महाराष्ट्र को देंगे 11,200 करोड़ की सौगात, करेंगे पुणे मेट्रो का उद्घाटन
तीन हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती
बाढ़ के कारण मुख्य विद्युत लाइन भी बाधित है। जिस वजह से काठमांडू में पूरे दिन बिजली गुल रही। शाम को बिजली आपूर्ति बहाल हो गई। बारिश की वजह से हुए भूस्खलन के कारण काठमांडू के सभी प्रवेश मार्ग भी अवरुद्ध हो गए हैं। पुलिस के मुताबिक, काठमांडू में 226 मकान जलमग्न हो गए हैं। प्रभावित इलाकों में नेपाल पुलिस की ओर से लगभग तीन हजार सुरक्षाकर्मियों की रेस्क्यू टीम तैनात की गई है।