फायर हुईं किम जोंग की बहन, फोटो ( सो. सोशल मीडिया )
North Korea News in Hindi: उत्तर कोरिया की तानाशाह किम जोंग उन की बहन, किम यो जोंग ने अमेरिका और उसके सहयोगी दक्षिण कोरिया पर कड़ी आलोचना की है। प्योंगयांग में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि अमेरिका और दक्षिण कोरिया लाउड स्पीकर के मामले में झूठ फैला रहे हैं।
दरअसल, इससे पहले दक्षिण कोरिया के सेना प्रमुख ने दावा किया था कि उत्तर कोरिया ने सीमा से लाउड स्पीकर हटा दिए हैं। किम यो जोंग के अनुसार, उत्तर कोरियाई सेना इन लाउड स्पीकर्स का इस्तेमाल दक्षिण कोरिया के खिलाफ माहौल बनाने के लिए करती है।
किम जोंग की बहन, किम यो जोंग ने उत्तर कोरिया के शांति प्रस्ताव पर तंज कसा और स्पष्ट किया कि उनका देश दक्षिण कोरिया से कोई बातचीत नहीं करेगा। उनके अनुसार, अब वार्ता केवल अमेरिका के साथ होगी, और वह भी तभी जब अमेरिका उत्तर कोरिया को परमाणु शक्ति के रूप में मान्यता देगा।
उन्होंने यह भी कहा कि दक्षिण कोरिया की सरकार शांति समझौते के नाम पर जनता को भ्रमित कर रही है और उन्होंने दोहराया कि दक्षिण कोरिया के साथ किसी भी बातचीत की संभावना नहीं है। उन्होंने यह तर्क दिया कि वॉशिंगटन और सियोल के बीच प्रस्तावित संयुक्त सैन्य अभ्यास को उत्तर कोरिया अपने खिलाफ शत्रुता के रूप में देखता है।
उत्तर कोरिया का कहना है कि वे सीधे अमेरिका से बातचीत करेंगे। उत्तर कोरिया के पास लगभग 50 परमाणु हथियार हैं, और अमेरिका का कहना है कि पहले इन्हें खत्म किया जाना चाहिए। उत्तर कोरिया ने स्पष्ट कर दिया है कि वे किसी भी हालत में यह हथियार नहीं छोड़ेंगे। इस तनाव के बीच, किम जोंग उन की बहन का हालिया बयान काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
यह भी पढे़ें:- पाकिस्तान को स्वतंत्रता दिवस पर US ने दी बधाई, आतंकवाद के खिलाफ सहयोग को लेकर कही ये बात
किम के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए दक्षिण कोरिया के संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ के प्रवक्ता कर्नल ली सुंग जून ने कहा कि सेना ने उत्तर कोरिया द्वारा हटाए गए कुछ लाउडस्पीकरों की पुष्टि की है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि उत्तर कोरिया के राजनीतिक उद्देश्यों वाले बयानों को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए।
ली जे म्युंग के दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति बनने के बाद से, वे उत्तर कोरिया के साथ संबंध सुधारने की दिशा में सक्रिय हैं। म्युंग का उद्देश्य दोनों देशों के बीच रिश्तों को सामान्य बनाना है, और इस लक्ष्य को पाने के लिए वे लगातार नई-नई पहल कर रहे हैं।