दुनिया के इन बड़े नेताओं पर जानलेवा हमला
नई दिल्ली: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और आगामी प्रेसिडेंशियल चुनाव के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर एक रैली के दौरान हुए जानलेवा हमले से पूरी दुनिया हैरान है। गनीमत रही कि डोनाल्ड ट्रंप बाल-बाल बच गए। हालांकि इस हमले में ट्रंप घायल जरूर हुए हैं। फिलहाल ट्रंप अब स्वस्थ्य हैं। वैसे ये पहली बार नहीं जब दुनिया के किसी चर्चित नेता पर जानलेवा हमला हुआ है।
इससे पहले भी अलग-अलग देशों के बड़े नेता और प्रधानमंत्रियों पर जानलेवा हमले हो चुके हैं। कुछ नेता की तो हमले में जान भी चली गई और कुछ नेता जो हमले में बच गए। इस कड़ी में हम दुनिया के उन विख्यात नेताओं के बारे में बात करेंगे जिन पर जानलेवा हमला हुआ।
स्लोवाकिया PM फिको पर हुआ था जानलेवा हमला
इसी साल के मई महीने में स्लोवाकिया के पीएम रॉबर्ट फिको पर जानलेवा हमला हुआ था। हमलावर ने रॉबर्ट फिको पर कई राउंड की फायरिंग की थी। हमले में फिको गंभीर रूप से घायल हो गए थे। फिको पर यह हमला राजधानी ब्रातिस्लावा से लगभग 180 किलोमीटर दूर हैंडलोवा में हुआ। उस वक्त पीएम फिको एक सांस्कृतिक सामुदायिक केंद्र में सरकारी बैठक खत्म करने के बाद लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। तभी उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई थी।
पाक पूर्व पीएम इमरान खान पर भी हुआ था जानलेवा हमला
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर भी एक रैली के दौरान जानलेवा हमला हुआ था। इमरान खान पर ये हमला 3 नवंबर 2022 को हुआ था। हमले में इमरान खान के पैर में गोली लगी थी। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया था। उस हमले में इमरान खान के अलावा 14 और लोग भी घायल हुए थे। इमरान खान पाकिस्तान के ऐसे दूसरे नेता हैं जिन पर जानलेवा हमला हुआ था।
जापान के पीएम की हमले में गई थी जान
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर 8 जुलाई 2022 को जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें आबे की मौत हो गई थी। आबे नारा शहर में एक रैली को संबोधित कर रहे थे हमलावर ने तभी उन्हें अपना निशाना बनाया था । बताया जाता है कि हमलावर ने शिंजो आबे पर दो राउंड की फायरिंग की थी। हमले के बाद आबे को तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया। लेकिन, उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।
पाक पीएम बेनजीर भुट्टो की हुई थी हत्या
पाकिस्तान की पहली महिला प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो पर भी जानलेवा हमला हुआ था। 27 दिसंबर 2007 को बेनजीर भुट्टो की हत्या कर दी गई थी। भुट्टो पर जब हमला हुआ था उस दौरान वो पाकिस्तान के रावलपिंडी में चुनावी प्रचार कर रही थीं। उन पर हमला उस वक्त हुआ जब वो अपना भाषण कर चुनावी सभा से जाने की तैयारी में थी। इसी दौरान हमलावर उनके पास आया और उन्हें गोली मार दी और उनकी मौत हो गई।
राजीव गांधी की हत्या
भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बेटे और प्रधानमंत्री राजीव गांधी की एक धमाके में मौत हो गई थी। उनकी मौत 21 मई 1991 का उस वक्त हुआ जब वह चेन्नई के श्रीपेरंबदुर में एक सभा स्थल में लोगों को संबोधित करने जा रहे थे। रात 10 बजे का वक्त था जब उन्हें सुनियोजित बम धमाके से उनकी हत्या कर दी गई।
इंदिरा गांधी की गोली मारकर हत्या
भारत की पहली महिला पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इंदिरा गांधी की हत्या उनके ही दो बॉडी गार्ड्स ने 31 अक्टूबर 1984 को कर दी थी। बताया जाता है कि हत्याकांड को अंजाम देने वाले हमलावर ऑपरेशन ब्लू स्टार से नाराज थे।
35वें राष्ट्रपति कैनेडी की भी कर दी गई थी हत्या
अमेरिका के 35वें राष्ट्रपति रहे जॉन एफ कैनेडी की 22 नवंबर 1963 को हत्या कर दी गई थी। कैनेडी पर जिस समय हमला हुआ था उस दौरान वह अपने ओपन कार में बैठकर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान हमलावर ने उनपर कई राउंड की फायरिंग की जिससे उनकी मौत हो गई।
महात्मा गांधी की हत्या
दुनिया भर में चर्चित व्यक्तित्व और भारत के फ्रीडम फाइटर महात्मा गांधी की 30 जनवरी 1948 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वो प्रर्थना स्थल जा रहे थे। उनके आस- पास कोई गार्ड भी मौजूद नहीं था। इस बीच नाथूराम गोडसे नाम का एक शख्स गांधी जी पर गोली चला दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।