राष्ट्रपति डोनाल्ड (फोटो- सोशल मीडिया)
Donald Trump on Gaza War: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में चल रहे युद्ध को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें विश्वास है कि अमेरिका गाजा में जारी संघर्ष को शांत करने के लिए एक समझौते के बेहद करीब पहुंच चुका है। उनके मुताबिक, यह समझौता न सिर्फ गाजा में बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करेगा, बल्कि युद्ध को समाप्त करने की दिशा में भी निर्णायक कदम साबित होगा।
यह बयान उन्होंने व्हाइट हाउस लॉन पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिया, जब वह राइडर कप कार्यक्रम के लिए रवाना हो रहे थे। ट्रंप ने कहा, “मुझे लगता है कि गाजा पर एक समझौता बेहद करीब है।” ट्रंप इससे पहले भी इजरायल और हमास के बीच एक अनौपचारिक युद्धविराम करा चुके हैं। हालांकि, समझौता होने के 24 घंटे के भीतर ही इजरायल ने इसे तोड़ दिया था।
यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने ऐसा दावा किया हो। इससे पहले भी वह कई बार यह कह चुके हैं कि इजरायल और हमास के बीच शांति समझौता जल्द हो सकता है, लेकिन अब तक कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आया है। लेकिन ट्रंप ने ईरान के साथ इजरायल के संघर्ष को जरूर कतर की मध्यस्ता के जरिए रुकावाया था।
#WATCH | US President Donald Trump says, “It’s looking like we have a deal on Gaza. I think it’s a deal that will get the hostages back. It’s gonna be a deal that will end the war.” (Source: US Network Pool via Reuters) pic.twitter.com/OyeKXpIA3C — ANI (@ANI) September 26, 2025
वहीं, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में बयान देते हुए गाजा से हमास का पूरी तरह से सफाया करने का ऐलान किया है। इस बीच इजरायली सेना ने गाजा में अपना युद्ध अभियान और तेज कर दिया है, जिससे फिलहाल शांति समझौते की उम्मीदों पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ट्रंप की चापलूसी…भारत पर हमला, शहबाज ने UN को बनाया झूठ फैलाने का ठिकाना, फिर अलापा सिंधु राग
हालांकि, नेतन्याहू ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण के दौरान भारी विरोध का सामना किया। नेतन्याहू जैसे ही भाषण देने के लिए मंच पर आए, यूएन के हॉल में अचानक हलचल होने लगी और कई देशों के प्रतिनिधि अपनी कुर्सी छोड़कर बाहर निकल गए। इन देशों ने इजरायली सेना द्वारा गाजा में चलाए जा रहे सैन्य अभियानों के विरोध में यह कदम उठाया। नेतन्याहू ने इसके बाद भी अपना भाषण जारी रखा और हमास पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने फिलीस्तीन को मान्यता देने को पागलपन करार दिया।