अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Joe Biden Assassination Plot: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन की सुरक्षा से जुड़ी एक बेहद गंभीर और खतरनाक साजिश का खुलासा हुआ है। ताजा रिपोर्टों के अनुसार, वर्ष 2024 में ट्रंप-बाइडन बहस के दौरान तत्कालीन राष्ट्रपति बाइडन की हत्या की योजना बनाई गई थी। इस मामले में 23 वर्षीय एडम बेंजामिन हॉल को गिरफ्तार किया गया है। इस पूरी साजिश का पर्दाफाश तब हुआ जब आरोपी की गर्लफ्रेंड ने खुद पुलिस के पास जाकर उसकी हिंसक योजनाओं की जानकारी दी।
जांच से जुड़े सूत्रों और आरोपी की गर्लफ्रेंड के बयानों के अनुसार, एडम बेंजामिन हॉल पिछले काफी समय से मानसिक रूप से अस्थिर था। वह अक्सर वैश्विक राजनीति और सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करता था। वह विशेष रूप से गाजा में हो रही मौतों और बच्चों की दुर्दशा को लेकर बेहद परेशान और बेबस महसूस करता था। धीरे-धीरे उसका यह भावनात्मक दुख व्यवस्था के प्रति नफरत और हिंसा में बदलने लगा और उसने कुछ बड़ा करने का फैसला कर लिया।
हॉल ने अपनी इस हिंसक योजना का जिक्र न केवल अपनी गर्लफ्रेंड से किया, बल्कि अपने कुछ करीबी दोस्तों को भी इस बारे में आगाह किया था। उसने संकेत दिया था कि वह हथियार लेकर ट्रंप-बाइडन बहस के कार्यक्रम स्थल पर जाएगा। जब उसने अलाबामा से अटलांटा जाने की तैयारी और रास्तों पर चर्चा शुरू की तब उसकी गर्लफ्रेंड को खतरे का असली अंदाजा हुआ। गर्लफ्रेंड और दोस्तों ने आपसी चर्चा के बाद स्थानीय पुलिस से संपर्क किया, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आईं।
सुरक्षा एजेंसियों ने जांच में पाया कि एडम हॉल बहस वाले दिन अलाबामा से अटलांटा पहुंच चुका था और कार्यक्रम स्थल के बेहद करीब मौजूद था। उसके मोबाइल फोन की जांच करने पर एक अहम नोट बरामद हुआ, जिसमें उसने अपने गुस्से, सोच और हिंसक इरादों को विस्तार से लिखा था। फोन में मौजूद नक्शे और लोकेशन डेटा से यह पुष्टि हुई कि वह हमले के इरादे से ही वहां पहुंचा था।
यह भी पढ़ें:- न्यूयॉर्क में भीषण ठंड से कई लोगों की मौत; 7 फरवरी तक जारी रहेगा ‘कोल्ड वेव’ का टॉर्चर, प्रशासन अलर्ट पर
हालांकि उस दिन कोई अनहोनी नहीं हुई लेकिन अधिकारियों का कहना है कि गर्लफ्रेंड की समय पर दी गई सूचना से एक बड़ा खतरा टल गया। बाद में जब डोनाल्ड ट्रंप पर हमला हुआ, तो इस केस की गंभीरता और अधिक बढ़ गई।