
जापान में भूकंप, फोटो (सो. एआई डिजाइन)
Japan earthquake News In Hindi: एक तरफ जहां पूरी दुनिया नए साल के जश्न की तैयारी कर रही है वहीं दूसरी ओर जापान में भूकंप से धरती हिल गई है। बुधवार, 31 दिसंबर की शाम जब लोग उत्सव के मूड में थे तभी आए इन झटकों ने सुरक्षा व्यवस्थाओं और लोगों की चिंता बढ़ा दी।
यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) की रिपोर्ट के मुताबिक, यह भूकंप जापान के नोडा शहर में आया जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6 मापी गई है।
USGS ने जानकारी दी कि भूकंप का केंद्र नोडा शहर से लगभग 91 किलोमीटर पूर्व में प्रशांत महासागर के क्षेत्र में स्थित था। इसकी गहराई जमीन से लगभग 19.3 किलोमीटर नीचे दर्ज की गई है। आमतौर पर कम गहराई पर आने वाले भूकंप अधिक विनाशकारी होते हैं, लेकिन राहत की बात यह रही कि इस घटना के तुरंत बाद किसी बड़े नुकसान या जान-माल की हानि की सूचना प्राप्त नहीं हुई है।
जापान के अलावा, नए साल की पूर्व संध्या पर पड़ोसी देश चीन के स्वायत्त क्षेत्र तिब्बत में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भारतीय समयानुसार दोपहर करीब 3:26 बजे तिब्बत में 3.4 तीव्रता का भूकंप आया था। इसकी गहराई 10 किलोमीटर दर्ज की गई। हालांकि इसकी तीव्रता काफी कम थी लेकिन एक ही दिन में एशिया के दो अलग-अलग हिस्सों में भूकंप आना भूगर्भीय हलचल की ओर इशारा करता है।
जापान के लिए यह दिसंबर का महीना काफी चुनौतीपूर्ण रहा है। इससे पहले 9 दिसंबर को उत्तरी जापान में 7.5 तीव्रता का एक बेहद शक्तिशाली भूकंप आया था। उस भूकंप ने काफी तबाही मचाई थी जिसके कारण कम से कम 33 लोग घायल हुए थे और प्रशांत महासागर के तटवर्ती इलाकों में सुनामी तक आ गई थी। आपदा प्रबंधन एजेंसी के अनुसार, उस दौरान अधिकतर लोग घरों में रखी वस्तुओं के गिरने के कारण घायल हुए थे।
जापान के मुख्य होन्शू द्वीप के उत्तरी प्रांत आओमोरी में भी पिछले दिनों भीषण भूकंप आया था जिसकी तीव्रता अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने 7.6 मापी थी। उस समय हाचिनोहे शहर के एक स्थानीय निवासी नोबुओ यामादा ने कहा था कि उन्होंने ‘कभी इतना भीषण भूकंप नहीं देखा।’
यह भी पढ़ें:- यूनुस की अंतरिम सरकार लड़खड़ाई, चुनाव से पहले एक और ताकतवर चेहरे ने दिया इस्तीफा
प्रशासन की अपील जापान एक ऐसा देश है जो ‘रिंग ऑफ फायर’ पर स्थित होने के कारण भूकंप के प्रति बेहद संवेदनशील है। प्रशासन ने लोगों से शांत रहने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। फिलहाल सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है लेकिन तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।






