
पुतिन से मिले विदेश मंत्री एस. जयशंकर (सोर्स- सोशल मीडिया)
Jaishankar Meet Putin: भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर इस शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रूस गए हैं। इस दौरान उन्होंने मंगलवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस मुलाकात के बारे में जानकारी दी और बताया कि वह और अन्य SCO प्रतिनिधिमंडल के प्रमुखों ने पुतिन से मुलाकात की।
भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए हाल ही में कुछ महत्वपूर्ण मुलाकातें हुई हैं। जयशंकर और पुतिन के बीच हुई मुलाकात भी इसी का हिस्सा है। दोनों की मुलाकात उस दिन हुई, जब जयशंकर ने मॉस्को में अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव से भी मुलाकात की थी।
Called on President Putin along with other Heads of SCO Delegations this afternoon. 🇮🇳 🇷🇺 pic.twitter.com/27GYuXbUEB — Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) November 18, 2025
वहीं, पुतिन के करीबी सहयोगी निकोलाई पात्रुशेव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की, विशेष रूप से समुद्री क्षेत्र में सहयोग को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया। पात्रुशेव ने भारत-रूस शिखर सम्मेलन की तैयारियों पर भी चर्चा की, जो दिसंबर के पहले हफ्ते में होने वाली है, जब पुतिन भारत दौरे पर आएंगे।
Pleased to receive Mr. Nikolai Patrushev, Aide to the President and Chairman of the Maritime Board of Russia. We had productive discussions on cooperation in the maritime domain, including new opportunities for collaboration in connectivity, skill development, shipbuilding and… pic.twitter.com/LtacwuXErR — Narendra Modi (@narendramodi) November 18, 2025
इससे पहले, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मॉस्को में लावरोव से मुलाकात की थी, जिसमें दोनों देशों के बीच 25 वर्षों की रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा की गई। दोनों देशों ने यह पुष्टि की कि वे एक न्यायसंगत और बहुध्रुवीय विश्व व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए काम करेंगे और वैश्विक सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान जयशंकर ने एससीओ के मंच से दुनिया को आतंकवाद के मुद्दे पर चेतावनी दी। उन्होंने सभी देशों को आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने की आपील की। दिल्ली धमाके बाद हो लगातार रही इन मुलाकातों ने पाकिस्तान में हलचल तेज कर दी है।
यह भी पढ़ें: सुबह-सुबह भीषण टक्कर…पोलैंड के वारसॉ में ट्राम और बस की भिड़ंत, 23 घायल; मची चीख-पुकार
प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन ने हाल ही में फोन पर भी बात की थी, जिसमें मोदी ने पुतिन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और भारत-रूस के बीच रणनीतिक संबंधों को और मजबूत करने के भारत के संकल्प को दोहराया। दोनों नेताओं ने पिछले सितंबर में तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन सम्मेलन के दौरान भी मुलाकात की थी, जहाँ उन्होंने वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की थी।






