आतंकी हमले से फिर दहला इजरायल, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Israel News In Hindi: इजरायल में शुक्रवार को जुमे के दिन एक बार फिर आतंकी हिंसा ने लोगों को दहला दिया। इजरायली पुलिस के अनुसार, एक फिलिस्तीनी हमलावर ने उत्तरी इजरायल में दोपहर के समय पहले अपनी कार से एक व्यक्ति को टक्कर मारी और फिर अन्य लोगों को रौंदने का प्रयास किया।
जब वह इसमें सफल नहीं हो सका तो उसने पास मौजूद एक युवती और अन्य लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए।
हमले की शुरुआत उत्तरी शहर बेत शेआन से हुई। यहां हमलावर ने अपनी गाड़ी सीधे लोगों की भीड़ पर चढ़ा दी जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद आरोपी हाईवे के रास्ते फरार हो गया। भागते हुए उसने अफुला शहर के प्रवेश द्वार के पास एक महिला को घातक रूप से चाकू मार दिया और एक अन्य व्यक्ति को भी घायल कर दिया।
इजरायली अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षा बलों ने अफुला में हमलावर को गोली मारकर घायल कर दिया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, हालांकि उसकी स्थिति को लेकर तत्काल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई।
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मृतकों की पहचान एक किशोर अवीव माओर और 68 वर्षीय शिमशोन मोर्देचाई के रूप में की। पैरामेडिक्स ने दोनों को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया। इजरायली राष्ट्रपति इसाक हर्ज़ोग ने इस हमले को भयानक हत्या की घटना बताया और कहा कि देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
हमले के तुरंत बाद इजरायली सेना ने कब्जे वाले वेस्ट बैंक में हमलावर के गृहनगर कबातिया के आसपास अभियान शुरू कर दिया। रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज़ ने बताया कि हमलावर इसी क्षेत्र से था और सैनिकों को आतंकवादी बुनियादी ढांचे के खिलाफ सख्त और तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। सेना ने कहा कि उसने खुफिया बलों के साथ मिलकर हमलावर के घर पर सटीक तलाशी अभियान चलाया और उसके निवास को ध्वस्त करने की तैयारी की जा रही है।
कबातिया के मेयर अहमद जकारनेह ने बताया कि इजरायली बलों ने शहर के आसपास कई सड़कों को बंद कर दिया और कई घरों में तलाशी ली। सैन्य कार्रवाई की आशंका के चलते स्थानीय लोगों ने जरूरी सामान पहले ही जमा कर लिया था।
यह भी पढ़ें:- सीमा पर थमी गोलियों की गूंज, थाईलैंड-कंबोडिया के बीच युद्धविराम समझौते पर लगी मुहर
गौरतलब है कि 7 अक्टूबर 2023 को दक्षिणी इजरायल में हुए हमास के हमले के बाद से क्षेत्र में तनाव लगातार बना हुआ है। उस हमले में लगभग 1,200 लोगों की मौत हुई थी और सैकड़ों को बंधक बना लिया गया था। इसके बाद गाजा में हुए संघर्ष में अब तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है। हालिया हमला इस बात का संकेत है कि क्षेत्र में शांति अभी भी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है।