इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (फोटो- सोशल मीडिया)
तेल अवीव: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के साथ चल रहे युद्ध को लेकर बड़ा ऐलान किया है। नेतन्याहू ने कहा है कि युद्ध के बाद गाजा में हमास का नामोनिशान नहीं होगा। नेतन्याहू का यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इजराइल और हमास के बीच सीजफायर करवाने की कोशिश कर रहे हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को घोषणा की कि इजराइल 60 दिन के युद्धविराम के प्रस्ताव पर सहमत हो गया है। ट्रंप ने हमास से आग्रह किया कि वह इस प्रस्ताव को जल्द स्वीकार करे, क्योंकि हालात और बिगड़ सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अमेरिका पिछले कुछ हफ्तों से इजराइल और हमास पर संघर्ष रोकने के लिए दबाव डाल रहा है।
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को जारी किए अपने बयान में कहा, गाजा से हमास का पूरी तरह सफाया किया जाएगा और इजराइल की सुरक्षा को सबसे ऊपर रखा जाएगा। नेतन्याहू ने कहा कि हमारा मकसद हमास को हराना नहीं बल्कि उसे जड़ से खत्म करना है। उन्होंने कहा, गाजा में शांति तभी सही मायनों में आएगी जब यहां से हमास का पूरी तरह से अंत होगा। इजराइल अपनी सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगा।
हमास ने अमेरिका के सीजफायर प्रस्ताव पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। संगठन का कहना है कि उसे मध्यस्थों के जरिए यह प्रस्ताव मिला है और फिलहाल उस पर बातचीत चल रही है। हमास ने बताया कि वह समझौते तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है और सभी पक्षों के बीच मौजूद मतभेदों को सुलझाने के प्रयास जारी हैं। हालांकि, उसने अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है।
ईरान पर हमला करने के बाद से गायब अमेरिका के B-2 बॉम्बर्स, ट्रंप की हालत खराब
डोनाल्ड ट्रंप लगातार इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम करवाने की कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने दावा किया कि वे जल्द ही दोनों पक्षों के बीच सीजफायर करवा सकते हैं। ट्रंप का कहना है कि उन्होंने जो प्रस्ताव पेश किया है, वह सभी पक्षों के हितों को ध्यान में रखता है। हालांकि, अब तक हमास की ओर से इस पर कोई स्पष्ट सहमति नहीं मिली है। अगर हमास इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लेता है, तो अगले दो महीनों के लिए युद्धविराम लागू किया जा सकता है।