
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (सोर्स-सोशल मीडिया)
Trump New Year Resolution Peace: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा स्थित अपने मार-ए-लागो रिसॉर्ट में नए साल 2026 का भव्य स्वागत किया। इस शानदार पार्टी में दुनिया भर की नामी हस्तियां और राजनीतिक दिग्गज शामिल हुए, जिनमें इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू प्रमुख थे। ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ने मेहमानों का स्वागत एक विशेष ब्लैक कारपेट पर किया, जिस पर सुनहरे अक्षरों में नए साल की बधाई लिखी थी। उत्सव के दौरान ट्रंप ने वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने के साथ-साथ परोपकारी कार्यों में भी हिस्सा लिया।
जब राष्ट्रपति ट्रंप से उनके नए साल के संकल्प के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने स्पष्ट शब्दों में ‘धरती पर शांति’ को अपनी प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि अमेरिका में निवेश दुनिया के इतिहास में सबसे ऊंचे स्तर पर है और देश बहुत मजबूती से आगे बढ़ रहा है। ट्रंप ने अपनी आर्थिक नीतियों और टैरिफ रेवेन्यू की सफलता पर भी विशेष जोर दिया।
पार्टी के दौरान ट्रंप ने पिछली व्यवस्थाओं में हुए अरबों डॉलर के कथित नुकसान और 18 बिलियन डॉलर की चोरी का जिक्र किया। उन्होंने इसे एक बहुत बड़ा स्कैम बताया और कहा कि इसकी जांच जारी रहेगी ताकि जनता का पैसा वापस आ सके। उनके अनुसार यह भ्रष्टाचार ‘ग्रीन न्यू डील’ जैसी नीतियों की आड़ में किया गया था।
समारोह में कलाकार वैनेसा होराबुएना ने मंच पर लाइव पेंटिंग की, जिसमें उन्होंने नाचते हुए कैनवास पर जीसस की एक खूबसूरत तस्वीर उकेरी। राष्ट्रपति ट्रंप ने इस कलाकृति की नीलामी शुरू की और उस पर अपने हस्ताक्षर भी किए ताकि उसकी कीमत बढ़ सके। अंततः यह पेंटिंग 2.75 मिलियन डॉलर में बिकी, जिसकी राशि चैरिटी के लिए दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: भारत में बैठी हसीना ने ली खालिदा जिया की जान, BNP के इस नेता ने लगाया बहुत बड़ा इल्जाम, मचा बवाल!
इस हाई-प्रोफाइल पार्टी में ट्रंप के परिवार के अलावा सर्जियो गोर, रूडी गिउलिआनी, क्रिस्टी नोएम और अमीराती अरबपति हुसैन सजवानी जैसे लोग शामिल हुए। मेहमानों के बीच बातचीत का माहौल काफी सकारात्मक रहा और ट्रंप ने अमेरिका को फिर से महान बनाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। इस दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए थे।






