इजराइल और हमास संघर्ष (फाइल फोटो)
तेल अवीव: इजराइल ने शनिवार को लेबनान पर अपने हमले तेज करते हुए राजधानी बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर 12 हवाई हमले किए। इसके साथ ही, पहली बार उत्तरी लेबनान के त्रिपोली के पास स्थित बेदावी शरणार्थी शिविर को भी निशाना बनाया गया। इन हमलों में हमास के सैन्य प्रकोष्ठ के एक अधिकारी, उनकी पत्नी और दो बेटियों की मौत हो गई।
फलस्तीनी चरमपंथी समूह हमास ने बयान जारी कर इस हमले की पुष्टि की और कहा कि यह हमला इजराइल द्वारा उत्तरी लेबनान के फलस्तीनी शरणार्थी शिविर पर किया गया था। इजराइल-हमास के बीच पिछले साल अक्टूबर में युद्ध शुरू होने के बाद से इजराइली सेना ने लेबनान में कई हमास अधिकारियों को मार गिराया है, साथ ही हिजबुल्ला के शीर्ष नेतृत्व पर भी बड़ी चोट पहुंचाई है।
लेबनान की आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘नेशनल न्यूज एजेंसी’ ने जानकारी दी है कि इन इजराइली हमलों में कम से कम छह लोगों की जान गई है। यह संख्या और बढ़ने की आशंका है, क्योंकि बचाव कार्य अभी जारी है।
इसके अलावा, इजराइली सेना ने यह भी बताया कि उसने लेबनान के दक्षिणी क्षेत्रों में हिजबुल्ला के ठिकानों पर जमीनी हमले भी किए हैं। सेना के अनुसार, ये विशेष बल हिजबुल्ला की मिसाइलों, लॉन्चपैड्स, वॉचटावर और हथियार भंडारण केंद्रों को निशाना बना रहे हैं। इजराइली सेना ने दावा किया है कि उन्होंने एक सुरंग को भी नष्ट किया है, जिसका उपयोग हिजबुल्ला इजराइल की सीमा तक पहुंचने के लिए करता था।
इस हमले से हिजबुल्ला को बड़ा नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा, हिजबुल्ला और अन्य चरमपंथी समूहों के लड़ाकों के साथ-साथ लेबनानी नागरिकों को भी भारी क्षति का सामना करना पड़ा है। इजराइली हमलों में अब तक लगभग 1,400 लेबनानी नागरिक मारे जा चुके हैं, और 12 लाख से अधिक लोगों को अपने घर छोड़कर पलायन करना पड़ा है। इजराइल और लेबनान के बीच बढ़ते तनाव के कारण क्षेत्र में हिंसा की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
एजेंसी इनपुट के साथ।
ये भी पढ़ें – मौत के बाद भी Israel का खौफ, हिज्बुल्लाह ने हसन नसरल्लाह को चुपके से अनजान जगह पर दफनाया