Israel-Hezbollah War: इजरायल ने हिजबुल्लाह के ठिकाने पर किया एयर स्ट्राइक
यरूशलम: इसराइल ने शिया मिलिशिया हिजबुल्ला के ठिकानों को निशाना बनाकर रविवार तड़के लेबनान में हवाई हमले किए। इजराइली सेना ने यह जानकारी दी। इसराइली सेना ने एक बयान जारी कर हिजबुल्ला पर इसराइली क्षेत्र की ओर मिसाइल और रॉकेट दागने की तैयारी करने का आरोप लगाया।
इसराइली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने कहा कि इन खतरों को दूर करने के लिए आत्मरक्षा में इजराइली सेना द्वारा लेबनान में उन आतंककवादी ठिकानों पर हमला किया जा रहा है। जहां से हिजबुल्ला इजराइल के आम नागरिकों पर हमले करने की साजिश रच रहा था।
ये भी पढ़ें:-Telegram CEO Arrest: टेलीग्राम के CEO पावेल डुरोव को किया गया अरेस्टे, जानें क्यों हुई गिरफ्तारी
हगारी ने सचेत किया कि हिजबुल्ला इसराइल में जल्द ही रॉकेट और संभवतः मिसाइल एवं ड्रोन दागेगा। इसके तुरंत बाद ही उत्तरी इजराइल में सायरन बजने लगे। सोशल मीडिया पर उपलब्ध कुछ वीडियो में दक्षिणी लेबनान में हमले होते दिखाई दिए।
इसराइल और हिजबुल्ला में क्याें छिड़ा जंग
दरअसल, इसराइल और फिलिस्तीन के चमरमपंथी समूह हमास के बीच पिछले 10 महीने से जंग जारी है। वहीं हमास को लेबनान के हिजबुल्ला संगठन का समर्थन है। इसराइल लगातार हमास के ठिकानों पर हमला कर रहा है। ये हमले गाजा में पट्टी में की जा रही है। इसमें हमास के कई लड़ाकों इसराइल ने मार गिराया। साथ ही उनके ठिकानों को भी तहस नहस कर दिया। इसमें कई हजार की संख्या में फिलिस्तीनियाें की मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें:-दक्षिण गाजा पर इजरायल का जोरदार प्रहार, हवाई हमले में कम से कम 36 फिलिस्तीनी नागरिकों की गई जान
अब इधर हमास पर इसराइल को भारी पड़ते देख लेबनान का हिजबुल्ला संगठन प्रत्यक्ष रूप से इसराइल पर हमले के लिए धमकाना शुरू कर दिया। इसके इसराइल के कई क्षेत्रों में हमले भी हुए। इस हमले का आरोप इसराइल ने हिजबुल्ला पर लगाया। हालांकि हिजबुल्ला ने उन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली। लेकिन, इसराइल हमलों का बदला लेने से पीछे नहीं हटा और हिजबुल्ला को निशाना बनाकर लेबनान पर हमला करने लगा है।