ईरानी सुप्रीम लीडर अली खामेनेई (फोटो- सोशल मीडिया)
Ali Khamenei X Post: ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई इजराइली हमले के बाद से अंडरग्राउंड है। इसी बीच लंबे समय बाद वो सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं, उन्होंने रविवार को पोस्ट करते हुए जून में हुए संघर्ष के लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने आरोप लगाया कि इजराइल ने जानबूझकर ईरान पर हमला किया और उनपर युद्ध थोपा।
खामेनेई ने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा, ईरान पर जबरदस्ती युद्ध थोपा गया था, लेकिन ईरानी जनता ने पूरी ताकत और हिम्मत से उसका सामना किया। इस संघर्ष में ईरान ने न सिर्फ अपनी आजादी और संप्रभुता बचाई, बल्कि दुनिया के सामने अपनी ताकत और सम्मान भी साबित किया।
खामेनेई ने कहा कि, जब बाहरी ताकतों ने ईरान को कमजोर करने की कोशिश की, तब जनता पीछे नहीं हटी। वे सब एकजुट होकर बहादुरी और आत्मविश्वास के साथ डटे रहे। उन्होंने कहा, इस मुश्किल समय में जनता ने देश के लिए जो त्याग और बलिदान दिए, उससे ईरान की इज्जत को न सिर्फ अपने देश में बल्कि पूरी दुनिया में बढ़ाया है।
A war was imposed on us. The Iranian nation stood firmly against it with great strength, capturing the world’s attention. Iran gained a special magnificence in the eyes of the world.
— Khamenei.ir (@khamenei_ir) August 24, 2025
खामेनेई ने आगे कहा कि ईरान की हिम्मत और संघर्षशीलता को देखकर कई देशों ने उसका सम्मान करना शुरू कर दिया। अन्याय और दमन के खिलाफ लड़ने वालों के लिए ईरान एक मिसाल बन गया। थोपे गए युद्ध के बावजूद देश ने न केवल अपनी सीमाओं की रक्षा की, बल्कि राष्ट्रीय हितों को भी सर्वोपरि रखा। इस दौरान सेना और जनता ने मिलकर अनगिनत बलिदान देकर देश की सुरक्षा सुनिश्चित की। खामेनेई ने इस साहस और एकता को ईरान की सबसे बड़ी ताकत बताया और इसकी सराहना की।
यह भी पढ़ें: Putin ने ट्रंप को दिखाया ठेंगा, बैठक के एक हफ्ते बाद ही यूक्रेन पर बड़ा हमला, दो गांव पर किया कब्जा
उन्होंने सेना और जनता की एकता और बलिदानों की तारीफ की और कहा कि यही ईरान की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने दुनिया को यह संदेश भी दिया कि ईरान एक मजबूत और आत्मनिर्भर देश है, जो हर चुनौती का सामना कर सकता है। उन्होंने कहा कि यह इजराइल के साथ संघर्ष ईरान की महानता का हिस्सा है और भविष्य में भी देश अपनी सुरक्षा और आजादी की रक्षा पूरे दमखम से करता रहेगा।