खामेनेई ने रूस को दिए हजारों करोड़ के हथियार फोटो (सो. एआई डिजाइन)
Iran-Russia Defence Deal: ईरान और रूस के बीच बढ़ते सैन्य संबंधों को लेकर एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, ईरान ने अक्टूबर 2021 से अब तक रूस को करीब 27 हजार करोड़ रुपये के मिसाइल हथियार सप्लाई किए हैं। यह सौदा उस समय किया गया जब यूक्रेन युद्ध शुरू होने वाला था और ईरान खुद घरेलू मोर्चे पर अस्थिरता का सामना कर रहा था।
रिपोर्ट के अनुसार, रूस को ईरान से मिलने वाली सहायता केवल ड्रोन आपूर्ति तक सीमित नहीं रही है। ईरान ने रूस को भारी मात्रा में आधुनिक हथियार मुहैया कराए हैं। इसमें Fath-360 जैसी शॉर्ट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइलें शामिल हैं, जिनकी सैकड़ों इकाइयां रूस को सौंपी गई हैं। इसके अलावा करीब 500 अन्य कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें और लगभग 200 सतह-से-हवा में मार करने वाली (SAM) मिसाइलें भी इस सैन्य सहयोग का हिस्सा बताई गई हैं।
साथ ही, इस समझौते के तहत रूस को लाखों की संख्या में तोपों के गोले और अन्य प्रकार का गोला-बारूद भी मिला है। रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि इन हथियारों की आपूर्ति से यूक्रेन युद्ध में रूस की सैन्य क्षमता और उसकी रणनीतिक स्थिति को उल्लेखनीय मजबूती मिली है।
ईरान ने रूस को न केवल हथियार दिए, बल्कि उन्हें बनाने की तकनीक भी ट्रांसफर की है। Shahed-136 कामिकाजे ड्रोन को रूस में ‘Geran-2’ के नाम से असेंबल किया जा रहा है। इस ड्रोन तकनीक के लिए 2023 की शुरुआत में 1.75 अरब डॉलर का करार हुआ था। हालिया रिपोर्टों के अनुसार, जनवरी 2026 में रूसी सेना ने पहली बार Geran-5 स्ट्राइक ड्रोन का उपयोग किया है। यह ड्रोन करीब 6 मीटर लंबा है और इसका विंगस्पैन 5.5 मीटर है जो इसे पहले के वर्जन से कहीं अधिक घातक बनाता है।
यह भी पढ़ें:- ‘हिंदुओं की गर्दन काटने से मिलेगा कश्मीर…’, लश्कर आतंकी अबु मूसा ने भारत के खिलाफ उगला जहर- VIDEO
ईरान ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जब वह खुद दोतरफा संकट में है। एक तरफ देश के भीतर हिंसक विरोध प्रदर्शन भड़क रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अमेरिका सैन्य कार्रवाई की खुली चेतावनी दे चुका है। ऐसे में अपनी मिसाइलों और रक्षा प्रणालियों का एक बड़ा हिस्सा रूस को बेच देना, ईरान की अपनी रक्षा तैयारियों पर बड़े सवाल खड़े करता है। कुल मिलाकर, 2021 के अंत से अब तक रूस ने ईरान से 4 अरब डॉलर से ज्यादा के सैन्य उपकरण खरीदे हैं।