
ईरान-अमेरिका में टेंशन हाई, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Flights Cancelled Middle East: दुनिया की सांसें थमी हुई हैं क्योंकि मध्य पूर्व एक बड़े सैन्य संघर्ष के मुहाने पर खड़ा है। अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगले कुछ घंटों या 24 से 48 घंटों के भीतर ईरान पर एक बड़ा हमला हो सकता है। अमेरिका और इजरायल द्वारा संभावित सैन्य कार्रवाई की इन अटकलों ने पूरे क्षेत्र में युद्ध जैसी स्थिति पैदा कर दी है।
हमले की आशंका के चलते ईरान और इजरायल के हवाई क्षेत्रों से गुजरने वाली तमाम वाणिज्यिक उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। ब्रिटिश एयरवेज, एयर फ्रांस, केएलएम और लुफ्थांसा जैसी बड़ी एयरलाइनों ने तेल अवीव, दुबई और संयुक्त अरब अमीरात के लिए अपनी सेवाएं निलंबित कर दी हैं। दिलचस्प बात यह है कि अमेरिका ने भी खराब मौसम का हवाला देते हुए दो दिनों के लिए 8,400 उड़ानें रद्द की हैं जिसे विशेषज्ञ वर्तमान तनाव से जोड़कर देख रहे हैं।
ट्रंप प्रशासन ने ईरान की मिसाइल क्षमता के पुनर्निर्माण और वहां जारी आंतरिक विरोध प्रदर्शनों के दमन को लेकर बेहद सख्त रुख अपनाया है। अमेरिकी नौसेना का यूएसएस (USS) अब्राहम लिंकन एयरक्राफ्ट कैरियर स्ट्राइक ग्रुप तेजी से क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है। इसके साथ ही अतिरिक्त टैंकर विमान (KC-135 और KC-46) और युद्धपोतों की मौजूदगी बढ़ा दी गई है जिससे यह स्पष्ट संकेत मिल रहा है कि तैयारी बड़े स्तर की है।
ईरान ने इन धमकियों के सामने झुकने के बजाय भीषण जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है। ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स (ने दावा किया है कि उनकी सेना की ‘उंगली ट्रिगर पर’ है। तेहरान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्पष्ट किया कि किसी भी हमले को ‘सीमित कार्रवाई’ नहीं, बल्कि ‘पूर्ण युद्ध’ माना जाएगा और इसका जवाब ‘अधिकतम शक्ति’ के साथ दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:- अमेरिका में भारतीय शख्स ने पत्नी समेत 4 रिश्तेदारों को गोलियों से भूना, अलमारी में छिपकर बच्चों ने बचाई जान
सोशल मीडिया और खुफिया रिपोर्ट्स में ‘जीरो ऑवर’ को लेकर काफी चर्चा है। कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि जेरेड कुश्नर की इजरायल यात्रा के कारण हमले में देरी हो रही है, लेकिन उनके वापस लौटते ही कार्रवाई संभव है। वहीं, ऑनलाइन प्रेडिक्शन मार्केट्स (जैसे पॉलीमार्केट) पर भी मिसाइल लॉन्च को लेकर बड़े दांव लगाए जा रहे हैं जो इस नाजुक स्थिति की गंभीरता को दर्शाते हैं।






