
अमेरिका में भारतीय मूल की महिला ने अपने ही बेटों की कर दी हत्या, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
US News In Hindi: अमेरिका के न्यू जर्सी राज्य के हिल्सबोरो टाउनशिप से एक ऐसी खबर आई है जिसने मानवीय संवेदनाओं को झकझोर कर रख दिया है। यहां रहने वाली भारतीय मूल की 35 वर्षीय महिला प्रियाथर्सिनी नटराजन को अपने ही दो छोटे बेटों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सोमरसेट काउंटी के प्रॉसिक्यूटर जॉन मैकडॉनल्ड के अनुसार, यह पूरी घटना 13 जनवरी 2026 की शाम को उजागर हुई।
अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी तब मिली जब बच्चों के पिता काम से घर लौटे। शाम करीब 6:45 बजे उन्होंने आपातकालीन नंबर 911 पर कॉल किया और घबराते हुए पुलिस को सूचना दी कि उनके 5 और 7 साल के बेटे बेडरूम में बेहोश पड़े हैं। पिता ने अपनी पत्नी पर शक जाहिर करते हुए पुलिस से कहा कि बच्चों की इस हालत के लिए उनकी पत्नी ही जिम्मेदार है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची, जहां उन्हें बच्चों के माता-पिता दोनों घर पर ही मिले।
मौके पर पहुंची मेडिकल टीम ने बच्चों की जान बचाने के लिए हर संभव ‘लाइफ-सेविंग मेजर्स’ अपनाए लेकिन मासूमों के शरीर में कोई हलचल नहीं थी। अंततः दोनों बच्चों को घटना स्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस की प्रारंभिक जांच के बाद प्रियाथर्सिनी नटराजन को हिरासत में ले लिया गया।
आरोपी महिला नटराजन पर कानून का शिकंजा कस गया है। उन पर दो मामलों में फर्स्ट-डिग्री मर्डर का आरोप लगाया गया है। इसके साथ ही, उन पर थर्ड-डिग्री अपराध के तहत गैरकानूनी मकसद से हथियार रखने का भी आरोप है। फिलहाल आरोपी महिला को सोमरसेट काउंटी जेल में रखा गया है, जहां वह अपनी कानूनी सुनवाई का इंतजार कर रही है।
अमेरिका में इस हाई-प्रोफाइल मामले की गंभीरता को देखते हुए कई एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं। हिल्सबोरो टाउनशिप पुलिस के जासूस, सोमरसेट काउंटी प्रॉसिक्यूटर ऑफिस की मेजर क्राइम्स यूनिट और क्राइम सीन इन्वेस्टिगेशन यूनिट घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें:- रूस कर सकता है परमाणु हमला! रडार पर लॉक हैं ये बड़े देश, पुतिन के सलाहकार के बयान से दुनिया में बढ़ी टेंशन
बच्चों की मौत के सटीक कारण और तरीके का पता लगाने के लिए न्यू जर्सी नॉर्दर्न रीजनल मेडिकल एग्जामिनर के कार्यालय द्वारा पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। हालांकि अब तक बच्चों के नाम सार्वजनिक नहीं किए गए हैं, लेकिन इस घटना ने स्थानीय प्रवासी भारतीय समुदाय में डर और दुख का माहौल पैदा कर दिया है।






