रणधीर जायसवाल ( फोटो सोर्सः सोशल मीडिया )
नई दिल्ली: सीरिया में लगातार बिगड़ते हालात को देखते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी की। इस एडवाइजरी में भारतीय नागरिकों को अगले आदेश तक सीरिया की यात्रा न करने की सलाह दी गई है। मंत्रालय की जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि मौजूदा स्थिति में सीरिया की यात्रा करना बेहद जोखिम भरा है।
इसलिए सभी भारतीय ‘नई सूचना’ आने तक सीरिया की यात्रा न करें। मंत्रालय ने यह भी कहा है कि जो लोग तुरंत निकलने की स्थिति में हों वे जल्द से जल्द वाणिज्यिक उड़ानों से सीरिया छोड़ दें। इसके साथ ही सीरिया में रह रहे सभी भारतीयों से अपील की है कि वे राजधानी दमिश्क में मौजूद भारतीय दूतावास से संपर्क बनाए रखें।
विदेश मंत्रालय ने सीरिया में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए +963993385973 हेल्पलाइन नंबर और ई-मेल आईडी hoc.damascus@mea.gov.in जारी की है। जारी हेल्पलाइन नंबर पर व्हाट्सएप संपर्क भी कर सकते हैं।
Travel advisory for Syria:https://t.co/bOnSP3tS03 pic.twitter.com/zg1AH7n6RB
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) December 6, 2024
सीरिया में मौजूद भारतीयों से आग्रह किया गया है कि वे अपनी गतिविधियों को सीमित रखें, सतर्क रहें, और नियमित रूप से दूतावास के संपर्क में रहें। किसी भी स्थिति में व्हाट्सएप और ईमेल के जरिए दूतावास से संपर्क कर सकते हैं।
विदेश की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
विद्रोहियों ने सीरिया के सबसे बड़े शहर अलेप्पो पर पहले ही कब्जा कर चुका है। इसके बाद गुरूवार को मध्य सीरिया के प्रमुख शहर होम्स के बड़े हिस्से को भी काफी हद तक अपने कब्जे में ले लिया है। होम्स से हजारों लोग पलायन कर गए हैं। विद्रोहियों ने राष्ट्रपति बशर अल-असद के खिलाफ संभावित रूप से एक बड़े हमले की तैयारी कर ली है।
इराक के विदेश मंत्री फवाद हुसैन ने ‘गहरी चिंता’ जताते हुए कहा कि उनकी सरकार सीरिया की स्थिति पर से नजर बनाए हुए है। सीरियाई विदेश मंत्री बासम सब्बाग ने कहा कि यह घटना सभी की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन गया है। ब्रिटेन की ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’के अनुसार, विद्रोही लड़ाकों ने शुक्रवार को होम्स से पांच किलोमीटर दूर स्ठित रस्तान और तलबीसेह कस्बों पर कब्जा कर लिया है। ऑब्जर्वेटरी के प्रमुख रामी अब्दुर्रहमान ने कहा, ‘होम्स की लड़ाई सारे संघर्षो की जड़ है। अब यही तय करेगी कि सीरिया पर कौन शासन करेगा।