TRF का नाम बदल सकता है पाकिस्तान (फोटो- सोशल मीडिया)
US Ban on TRF: अमेरिका ने हाल ही में आंतकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) को आतंकवादी संगठन घोषित किया है। यह संगठन लश्कर-ए-तैयबा का प्रॉक्सी ग्रुप माना जाता है। इस फैसले के बाद भारतीय खुफिया एजेंसियों ने आशंका जताई है कि पाकिस्तान टीआरएफ का नाम बदल सकता है ताकि वह अंतरराष्ट्रीय निगरानी और प्रतिबंधों से बच सके।
टीआरएफ को 2019 में उस वक्त बनाया गया था जब भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया था। माना जाता है कि इसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) ने लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के एक छुपे स्वरूप के तौर पर खड़ा किया था। यही संगठन पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी लेने के लिए सामने आया था, हालांकि बाद में उसने इसमें अपनी संलिप्तता से इनकार कर दिया।
टीआरएफ को पाकिस्तान ने इस उद्देश्य से बनाया कि कश्मीर में आतंकवाद को एक स्थानीय विद्रोह के रूप में प्रस्तुत किया जा सके। इसका मकसद था कि इसे विदेशी जिहाद न माना जाए, जिससे यह वैश्विक संस्थाओं जैसे एफएटीएफ और संयुक्त राष्ट्र-अमेरिका की ब्लैकलिस्टिंग से बच सके।
टीआरएफ ने कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों और आम नागरिकों पर कई हमले किए हैं, जैसे पहलगाम हमला। यह संगठन न केवल हथियारों की आपूर्ति करता है, बल्कि स्थानीय युवाओं की भर्ती भी करता है। इसके अलावा यह नियंत्रण रेखा (LoC) के रास्ते हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी में भी संलिप्त है। इसका कामकाज लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के तौर-तरीकों से काफी मिलता-जुलता है।
भारतीय खुफिया एजेंसियों को आशंका है कि अमेरिकी प्रतिबंध के बाद पाकिस्तान आतंकवादी संगठन TRF का नाम बदल सकता है। इस पर भारत एक डोजियर तैयार कर रहा है, जो TRF और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के नए नामों से संबंध को उजागर करेगा।
ये भी पढ़ें: VIDEO: पाक में बाढ़ से तबाही! लाइव रिपोर्टिंग के दौरान बहा पत्रकार, 116 की मौत
यह दस्तावेज अमेरिका, FATF और UN को सौंपा जाएगा ताकि नाम बदलने से आतंकवादी बच न सकें। एजेंसियां कश्मीर में नए प्रतिरोध समूहों पर, विशेषकर उनके ऑनलाइन प्रचार, सीमा-पार संपर्क और फंडिंग पर नजर रख रही हैं। TRF पर बैन एक बड़ी सफलता है, लेकिन सतर्कता और अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई जारी रहना बेहद जरूरी है। एजेंसियों का मानना है कि TRF पर बैन लगना एक बड़ी जीत जरूर है लेकिन इसे लेकर सतर्कता अभी भी जरूरी है।