भारत और इसराइल की द्विपक्षीय बैठक
नई दिल्ली: भारत और इसराइल ने बुधवार को एक महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठक की। बैठक में द्विपक्षीय प्रयासों के संपूर्ण पहलुओं की समीक्षा की। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि नई दिल्ली ने पश्चिम एशिया में गंभीर स्थिति पर अपनी चिंता व्यक्त की और संयम, वार्ता और कूटनीति पर जोर दिया।
विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा कि यहां आयोजित 17वें भारत-इजराइल विदेश कार्यालय परामर्श (FOC) के दौरान दोनों पक्षों ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में मौजूदा स्थिति पर भी विचार साझा किए।
ये भी पढ़ें:-बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुआ अत्याचार, जमात-ए-इस्लामी प्रमुख ने आरोपों से किया इनकार
भारतीय पक्ष का नेतृत्व विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने किया तथा इजराइली पक्ष का नेतृत्व इजराइली विदेश मंत्रालय के महानिदेशक याकोव ब्लिटशटेन ने किया।
17th India-Israel FOC held in New Delhi today.
Foreign Secretary @VikramMisri reviewed the entire range of 🇮🇳-🇮🇱 bilateral relations and the strategic partnership together with @IsraelMFA DG Yaakov Blitshtein. pic.twitter.com/BXOm1UfJr2
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) August 28, 2024
ये भी पढ़ें:–इजराइल ने फिर किया वेस्ट बैंक पर हमला, 9 फलस्तीनियों की मौत