PM मोदी , ट्रंप और शहबाज शरीफ (कॉन्सेप्ट फोटो)
Donald Trump New claim: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने अपने बयान में शुक्रवार को दावा किया कि भारत-पाकिस्तान जंग के दौरान 5 जेट मार गिराए गए थे। ट्रंप ने यह बातें रिपब्लिकन सांसदों के साथ डिनर के दौरान कही। हालांकि, इस दौरान उन्होंने ये नहीं बताया कि फाइटर जेट किसके थे? इससे पहले भी डोनाल्ड ट्रंप भारत-पाकिस्तान के बीच जंग रुकवाने का दावा कई बार कर चुके हैं लेकिन उन्होंने पहली बार फाइटर जेट को लेकर बयान दिया है जोकि चौंकाने वाला है।
डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकन सांसदों से बातचीत के दौरान कहा कि हमने कई युद्ध रोके। यह कोई मामूली युद्ध नहीं थे। भारत और पाकिस्तान दोनों परमाणु संपन्न देश हैं, ऐसे में दोनों के बीच हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए थे। इस दौरान लगभग 5 लड़ाकू विमान भी मार गिराए गए थे। उन्होंने आगे कहा कि एक नए तरह की स्थिति बन गई थी। साथ ही ट्रंप ने दावा किया कि हमने ईरान की परमाणु क्षमता को पूरी तरीके से तबाह कर दिया था।
ट्रंप ने कहा- भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध में 5 जेट गिराए गए.
इसके साथ ही 24वीं बार कहा कि मैंने व्यापार की धमकी देकर भारत-पाकिस्तान की वॉर रुकवा दी.
ट्रंप लगातार ये बात दोहरा रहे हैं और नरेंद्र मोदी खामोश हैं.
नरेंद्र मोदी ने व्यापार के लिए देश के सम्मान से समझौता क्यों किया? pic.twitter.com/P2AXX1RizT
— Congress (@INCIndia) July 19, 2025
डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद सियासी पारा भी हाई होता दिख रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस ने सरकार पर ट्रंप के दबाव में देश से समझौता करने का आरोप लगाया है। साथ ही कहा कि ट्रंप लगातार सीजफायर की बात दोहरा रहे हैं और नरेंद्र मोदी खामोश हैं।
यह भी पढ़ें- क्या है ‘Genius Act’, डोनाल्ड ट्रंप ने किए हस्ताक्षर, जानें किस पर होगा असर?
बता दें कि 7 मई को शुरू किया गया ऑपरेशन सिंदूर, पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी हमले के बाद भारत की कड़ी जवाबी कार्रवाई थी, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित नौ प्रमुख आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया, जिनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का प्रमुख अड्डा शामिल है। इसके जवाब में, पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल हमलों से जवाबी कार्रवाई की, जिन्हें भारत की वायु रक्षा प्रणालियों ने नाकाम कर दिया। इस बढ़ते तनाव के परिणामस्वरूप भारत ने 11 पाकिस्तानी हवाई ठिकानों पर निर्णायक हमला किया।