इमरान-बुशरा को मिली अंतरिम जमानत, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Imran Khan Latest News In Hindi: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को एक बार फिर आंशिक कानूनी राहत मिली है। एक पाकिस्तानी अदालत ने 9 मामलों में दोनों की अंतरिम जमानत 27 जनवरी 2026 तक बढ़ा दी है। इनमें 9 मई 2023 की हिंसा से जुड़े मामले भी शामिल हैं। हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि यह राहत केवल प्रक्रियात्मक है क्योंकि दोनों पहले से ही कई मामलों में जेल की सजा काट रहे हैं।
डॉन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश मुहम्मद अफजल मजोका ने मंगलवार को इमरान खान और बुशरा बीबी की पूर्व-गिरफ्तारी जमानत याचिकाओं पर सुनवाई की। इस दौरान उनकी ओर से वरिष्ठ वकील शमसा कयानी अदालत में पेश हुईं। सुनवाई के बाद अदालत ने अंतरिम जमानत बढ़ाते हुए अगली तारीख 27 जनवरी तय कर दी।
अदालत ने इमरान खान को निर्देश दिया कि अगली सुनवाई पर वह या तो व्यक्तिगत रूप से अदालत में पेश हों या फिर वीडियो लिंक के जरिए अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। इसके साथ ही अदालत ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के संस्थापक की उपस्थिति को अनिवार्य बताते हुए कहा कि अगली तारीख पर किसी भी स्थिति में उनकी पेशी होनी चाहिए।
इमरान खान के खिलाफ 9 मई 2023 को हुई हिंसा से जुड़े मामलों के अलावा हत्या के प्रयास, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और कथित तौर पर फर्जी रसीदें जमा करने जैसे गंभीर आरोपों वाले कई मामले दर्ज हैं। वहीं, बुशरा बीबी के खिलाफ भी तोशाखाना उपहारों से संबंधित कथित फर्जी रसीदें जमा करने का एक अलग मामला चल रहा है।
इस बीच, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश चौधरी अमीर जिया ने भी बुशरा बीबी की एक अन्य पूर्व-गिरफ्तारी जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए उनकी अंतरिम जमानत 27 जनवरी तक बढ़ा दी। यह मामला इस्लामाबाद के रामना पुलिस स्टेशन में शांतिपूर्ण सभा और सार्वजनिक व्यवस्था अधिनियम के तहत दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़ें:- चूहों से भरी कोठरी में रहती हैं बुशरा बीबी, इमरान की पत्नी के सेहत पर मंडराया खतरा; UN ने खोली पोल
हालांकि, कानूनी जानकारों के अनुसार, इस अंतरिम जमानत से इमरान खान और बुशरा बीबी को फिलहाल कोई वास्तविक फायदा मिलने की संभावना नहीं है। दोनों कई मामलों में पहले से दोषी ठहराए जा चुके हैं और जेल की सजा काट रहे हैं। हाल ही में एक अदालत ने तोशाखाना-2 भ्रष्टाचार मामले में इमरान खान और बुशरा बीबी को 17-17 साल की जेल की सजा सुनाई थी।
गौरतलब है कि इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में बंद हैं। अप्रैल 2022 में सत्ता से बेदखल होने के बाद से उनके खिलाफ लगातार कानूनी शिकंजा कसता गया। 9 मई 2023 को उनकी गिरफ्तारी के बाद देशभर में PTI समर्थकों ने हिंसक प्रदर्शन किए थे जिसमें सैन्य प्रतिष्ठानों और सरकारी इमारतों को नुकसान पहुंचा। इन्हीं घटनाओं को लेकर इमरान खान को हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराया गया और उन्हें जेल भेज दिया गया।