अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक (फोटो- सोशल मीडिया)
US-India Trade Deal: भारत और अमेरिका के बीच ट्रे़ड डील पर बातचीत अभी जारी है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है। लुटनिक ने कहा कि भारत को अमेरिका के साथ तमीज से पेश आना होगा। अगर भारत अमेरिका को सामान बेचना चाहता है, तो उसे राष्ट्रपति ट्रंप के साथ अच्छे रिश्ते बनाने होंगे।
हॉवर्ड लुटनिक ने कहा कि भारत और ब्राजील जैसे देश अपने बाजार को और खुला करें और ऐसी नीतियां बंद करें जो अमेरिका को नुकसान पहुंचाती हैं। वो इससे पहले भी भारत के खिलाफ इस प्रकार के बयान दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि भारत को एक दिन ट्रंप के माफी मांगनी ही पड़ेगी और समझौता करना पड़ेगा।
भारत को अमेरिका से कुछ बहुत ज्यादा टैरिफ यानी कर लगाने का सामना करना पड़ रहा है। कुछ सामान पर 50% तक टैक्स लगाया गया है, और ब्रांडेड दवाओं पर 100% तक टैक्स लगा है, जिससे भारतीय दवा कंपनियों को मुश्किल हो रही है। भारत की दवा कंपनियों की लगभग 40% कमाई अमेरिका से आती है। अमेरिका ने भारत पर 50% टैक्स लगाया है, जिसमें 25% जुर्माना भी है, क्योंकि भारत ने रूस से तेल खरीदना जारी रखा है।
लुटनिक ने कहा कि अगर भारत और ब्राजील अमेरिका को सामान बेचना चाहते हैं, तो उन्हें अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ अच्छे तालमेल में रहना होगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप हमेशा पहले सौदे को सबसे अच्छा मानते हैं, फिर धीरे-धीरे और बेहतर सौदे करते हैं।
यह भी पढ़ें: सूटकेस में खजाना लेकर अमेरिका पहुंचे मुनीर? खुलते ही ट्रंप की आंखों में आई चमक, यहां जानिए सीक्रेट
हालांकि, भारत और अमेरिका के बीच ट्रे़ड डील को लेकर कई मुद्दों को लेकर सहमति नहीं बन पाई है। इन सब के बीच, भारत और अमेरिका ने फिर से व्यापार वार्ता शुरू कर दी है। वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल की अगुवाई में एक टीम 22 से 24 सितंबर तक वाशिंगटन गई और अमेरिकी अधिकारियों से मिली। दोनों देशों ने सौदे पर बातचीत की और जल्दी समझौता करने का फैसला किया। माना जा है कि ट्रेड डील को लेकर लंबी बातचीत से ट्रंप उब गए हैं और वो किसी भी तरह से भारत को अपनी शर्तों पर राजी करवाने के लिए दबाव डाल रहे हैं।