चीन में तूफान ने मचाई तबाही, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Tropical Storm Tapah: इस समय दुनिया भर में प्राकृतिक आपदाओं का कहर देखने को मिल रहा है। कहीं भूकंप ने कहर मचाया है, तो कहीं तेज बारिश और बाढ़ से लोगों की जिंदगी मुश्किलों में फंसी हुई है। अब खबर मिल रही है कि हांगकांग और उसके पास के चीन के कुछ क्षेत्रों में ट्रॉपिकल स्टॉर्म ‘तपाह’ का असर देखा जा रहा है। यहां तेज हवाओं की गति 170 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई हैं और लगातार बारिश हो रही है।
फिलहाल भूस्खलन या बाढ़ की कोई सूचना नहीं मिली है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सोमवार को हांगकांग और चीन के शेंजेन शहर में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। खराब मौसम के चलते कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं, और व्यावसायिक संस्थान भी सुरक्षा कारणों से बंद रखे गए हैं।
हांगकांग में तूफान के कारण फेरी, बस और ट्रेन जैसी अधिकांश परिवहन सेवाएं बंद कर दी गई हैं। मेट्रो रेल थोड़ी कम अंतराल पर ही चल रही है। हांगकांग के मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, टाइफून 8 का अलर्ट कम से कम स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे तक जारी रहेगा। यह देश का तीसरा सबसे शक्तिशाली तूफान है। शिक्षा विभाग ने कहा कि यदि अलर्ट कम हो गया तो व्यवसाय फिर से शुरू हो सकते हैं, लेकिन स्कूल पूरे दिन बंद रहेंगे।
हांगकांग के लानटाउ द्वीप के पास और अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के आस-पास सोमवार की सुबह हवाओं की रफ्तार 101 किमी प्रति घंटे तक पहुंच गई, जबकि कुछ समय के लिए तेज हवाओं की गति 151 किमी प्रति घंटे तक मापी गई। सुबह 4:55 बजे अधिकारियों ने सबसे कम स्तर की तीन-स्तरीय बारिश चेतावनी जारी की। मौसम विभाग के अनुसार, तूफान तापाह सुबह 8:50 बजे चीन के दक्षिणी ग्वांगडोंग प्रांत के ताईशान पहुंचा और धीरे-धीरे हांगकांग से दूर जा रहा है।
यह भी पढ़ें:- नेपाल में सोशल मीडिया बैन से भड़के युवा, संसद में घुसे प्रदर्शनकारी; पुलिस ने की हवाई फायरिंग
चीन में भी इस तूफान का असर दिखा। शेंजेन में स्कूल बंद कर दिए गए हैं और सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। दक्षिणी चीन में हजारों लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया, और रविवार दोपहर तक करीब 60,000 लोग सुरक्षित स्थानों पर ले जाए जा चुके थे। इस वजह से 100 से अधिक उड़ानों को रद्द करना पड़ा।