इजरायल ने उड़ाया फंडिंग नेटवर्क का मास्टरमाइंड, फोटो (सो.सोशल मीडिया)
गाजा: इजरायली सेना (IDF) ने हिज्बुल्लाह की वित्तीय व्यवस्था को निशाना बनाते हुए लेबनान में एक प्रमुख मनी एक्सचेंज नेटवर्क पर सटीक सैन्य कार्रवाई की है। इस हमले में अल-सादिक करेंसी एक्सचेंज के प्रमुख हायतम अब्दुल्ला बकरी की मौत हो गई, जिन्हें ईरान से हिज्बुल्लाह को धनराशि पहुंचाने वाली प्रणाली का प्रमुख कड़ी माना जाता था।
IDF के अनुसार, यह ऑपरेशन हिज्बुल्लाह की आर्थिक आपूर्ति श्रृंखला को कमजोर करने के उद्देश्य से किया गया था। सेना ने दावा किया कि बकरी की मौत के बाद ईरान की कुद्स फोर्स द्वारा हिज्बुल्लाह को भेजे जाने वाले धन के प्रवाह पर गंभीर असर पड़ेगा। इस कार्रवाई से आतंकी संगठन की वित्तीय क्षमता को भारी नुकसान पहुंचने की उम्मीद है। विश्लेषकों के अनुसार, आतंकियों के हथियारबंद गुटों पर हमला करने के बजाय उनकी आर्थिक मदद के स्रोतों को नष्ट करना ज्यादा कारगर साबित होता है।
हिज्बुल्लाह अपने धन का इस्तेमाल हथियार खरीदने, लड़ाकों को प्रशिक्षण देने, उन्हें वेतन देने और संगठन के संचालन में करता है। इसी संदर्भ में, पिछले हफ्ते इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने ईरान की कुद्स फोर्स की यूनिट 190 के कमांडर बेहनाम शाहियारी को ढेर कर दिया। शाहियारी पश्चिम एशिया में फैले हुए एक वित्तीय नेटवर्क का प्रमुख था, जो तुर्की, इराक और यूएई के मनी एक्सचेंजों के जरिए हिज़्बुल्लाह तक धन पहुंचाता था।
इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में जमीनी और हवाई ऑपरेशन लगातार जारी रखे हुए है। सिर्फ हमास ही नहीं, बल्कि गाजा में सक्रिय अन्य सभी आतंकवादी गुटों को भी निशाना बनाया जा रहा है, और यह अभियान बिना रुके चल रहा है। पिछले सात दिनों के भीतर IDF ने गाजा में 300 से अधिक आतंकवादी लक्ष्यों पर हमले किए हैं। इनमें आतंकी ठिकाने, सैन्य ढांचे, हथियार भंडार, एंटी-टैंक मिसाइल साइट्स और स्नाइपर पोजीशन्स शामिल हैं।
इजरायली सांसद का फूटा गुस्सा, बोले- हमें नेतन्याहू नहीं, ट्रंप जैसा नेता चाहिए
इजरायली सुरक्षा बलों ने कताएब अल-मुजाहिदीन आतंकी संगठन के एक प्रमुख आतंकवादी अली सादी वासफी अल-आगा को गाजा के मध्य भाग में एक ठिकाने पर हमला करके मार गिराया। यही संगठन इजरायली नागरिक गादी हाग्गई और जूडी लिन वेनस्टीन की हत्या व अपहरण के लिए जिम्मेदार था। इसके अलावा, इस आतंकी गुट ने इजरायली बंधकों को अगवा करके उनकी हत्या की और फिर उनके शवों को खान यूनिस में एक घर में दफना दिया था।