नेतन्याहू, फोटो (सो.सोशल मीडिया)
तेल अवीव: इजरायली सरकार के भीतर गाजा युद्ध को लेकर गहरे मतभेद सामने आ रहे हैं। बुधवार को हुई एक बैठक के दौरान क्नेसेट की वित्त समिति के अध्यक्ष और यूनाइटेड टोरा ज्यूडाइजम पार्टी के सांसद मोशे गाफ़नी ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की युद्ध रणनीति पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि वह यह समझने में असमर्थ हैं कि इजरायल गाजा में क्यों लड़ रहा है। गाफनी ने आगे यहां तक कहा कि देश को डोनाल्ड ट्रंप जैसे नेतृत्व की आवश्यकता है, लेकिन अभी तक इजरायल को यह सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ है।
रिपोर्ट के अनुसार, गाफ़नी ने सवाल किया, “मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि इसकी आवश्यकता क्यों है? हम वहां क्या प्राप्त करना चाहते हैं, जिसके लिए हमें अपने सैनिकों की जान की कीमत चुकानी पड़ रही है?” यह बयान उन्होंने मंगलवार को गाजा में सात इजरायली सैनिकों की मौत के संदर्भ में दिया।
उन्होंने आगे कहा, “इस स्थिति में एक डोनाल्ड ट्रंप जैसा नेता चाहिए था, जो स्पष्ट घोषणा करता कि हम सभी बंधकों को सुरक्षित वापस लाएंगे, इस अराजकता को समाप्त करेंगे और स्थिति को सामान्य बनाएंगे। परंतु अफसोस, अभी तक हमें ऐसा कोई नेता नहीं मिला है।”
गाजा में लंबे समय से फंसे बंधकों के परिवारों ने मोशे गाफनी के बयान को सराहते हुए कहा, “इस कठिन दौर में उन्होंने बिना लाग-लपेट के सच्चाई को स्पष्ट शब्दों में व्यक्त किया है। गाजा में चल रहा युद्ध अब एक अनिश्चित और निरर्थक स्थिति में पहुंच गया है, जिसे बिना किसी स्पष्ट रणनीति के लड़ा जा रहा है।”
हमास के विस्फोटक हमले में IDF को भारी नुकसान, गाजा में 7 जवानों की मौके पर मौत
परिजनों ने आगे जोड़ा, “इस सप्ताह की शुरुआत में इजरायली सेना को एक बड़ी सफलता मिली थी, लेकिन अब तक सात वीर सैनिकों की जान जा चुकी है यह अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है। अब सच बोलने का समय आ गया है हमारे बंधकों को सुरक्षित वापस लाओ, इस युद्ध को समाप्त करो। यही एकमात्र सही निर्णय होगा, यही वास्तविक विजय होगी।”
सत्ताधारी गठबंधन की साथी दक्षिणपंथी पार्टी ओत्जमा येहुदीत ने गाफनी के बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। पार्टी ने इसे “वामपंथी नेता मोशे यालोन की भाषा” बताते हुए कहा कि इससे इज़राइल की सुरक्षा और शहीद सैनिकों के परिजनों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। उन्होंने गाजा संघर्ष को “हमास के खिलाफ एक पवित्र युद्ध” करार देते हुए कहा कि शहीद हुए सात जवानों ने देश की रक्षा में अपना बलिदान दिया है और उनकी शहादत देश को विजय दिलाने की प्रेरणा देगी।