
जॉर्जिया के रेस्टोरेंट में 12 भारतीय की मौत, शव पर नहीं मिले कोई निशान, जानिए क्या है वजह
त्बिलिसी: जॉर्जिया के गुडौरी में पर्वतीय रिसॉर्ट के रेस्तरां में 11 भारतीय लोग मृत पाए गए थे। इसकी जानकारी यहां स्थित भारतीय मिशन ने दी है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक दावा किया जा रहा है कि सभी पीड़ितों की मौत कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के कारण हुई है। जॉर्जिया के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि शुरुआती जांच में किसी भी तरह की चोट या हिंसा के कोई संकेत नहीं मिले है।
भारतीय मिशन ने बयान जारी कर कही ये बात
इसके साथ ही जॉर्जिया में स्थित भारतीय मिशन ने बयान जारी कर कहा कि, ‘त्बिलिसी में स्थित भारतीय दूतावास जॉर्जिया के गुडौरी में 11 भारतीय नागरिकों के अचानक निधन की खबर से दुखी हैं और उनके परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त किया। वहीं उन्होंने आगे कहा कि दूतावास स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, ताकि शवों को जल्द से जल्द भारत भेजा जा सके। हम शोक संतप्त परिवारों के भी संपर्क में हैं और हर संभव मदद कराने की कोशिश मे हैं।’
विदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें..
जांच में जुटी फोरेंसिक टीम
वहीं जॉर्जिया पुलिस ने अपराध संहिता की तहत धारा 116 के द्वारा जांच शुरू की है। बता दें, यह धारा लापरवाही से हुई मौत से जुड़ी होती है। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच के मुताबिक, शयन कक्षों के पास एक बंद स्थान में विद्युत जनरेटर रखा गया था, जिसे संभवतः शुक्रवार रात को बिजली बंद होने के बाद चालू किया गया था। पुलिस ने आगे कहा कि ‘मौत का सटीक कारण’ जानने के लिए फोरेंसिक टीम जांच कर है।
कार्बन मोनोऑक्साइड गैस क्या है
आपको बता दें, कार्बन मोनोऑक्साइड (CO) एक गंधहीन गैस है, जो काफी जहरीली होती है। यह शरीर के लिए बेहद खतरनाक और नुकसान दायक होती है क्योंकि यह रक्त में ऑक्सीजन परिवहन करने की प्रक्रिया को खराब कर देती है। CO गैस फेफड़ों के माध्यम से आपके अंदर जाती है और CO हीमोग्लोबिन के साथ बंध जाती है। फिर यह कार्बोक्सीहीमोग्लोबिन बनाती है। इससे मस्तिष्क और हृदय जैसे ऑक्सीजन-निर्भर अंग सबसे पहले प्रभावित होते हैं और मस्तिष्क में ऑक्सीजन की कमी से चक्कर आते और लोग बेहोश हो जाते हैं। जिससे लोगों की मौत हो जाती है।






