सुशीला कार्की , फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Nepal Interim Govt: नेपाल की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने रविवार को कहा कि बीते हफ्ते हुए सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान देशभर में हुई हिंसा और तोड़फोड़ में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उन्हें न्याय के सामने पेश किया जाएगा। कार्की ने यह भी ऐलान किया कि प्रदर्शनों के दौरान जान गंवाने वाले Gen-Z युवाओं को शहीद का दर्जा दिया जाएगा और उनके परिवारों को 10 लाख नेपाली रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
काठमांडू स्थित सिंहदरबार सचिवालय में बने नए गृह मंत्रालय भवन में उन्होंने अपना पदभार संभाला। नेपाल की पूर्व प्रधान न्यायाधीश कार्की को राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने जेन जेड समूह की सिफारिश पर कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया। गौरतलब है कि इसी समूह ने दो दिन तक चले विरोध प्रदर्शन के बाद मंगलवार को केपी शर्मा ओली की सरकार को सत्ता से बाहर कर दिया था।
सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री की सिफारिश पर राष्ट्रपति पौडेल ने कुलमान घीसिंग, रामेश्वर खनल और ओम प्रकाश आर्यल को मंत्री नियुक्त किया है। घीसिंग को ऊर्जा, शहरी विकास और सड़क-परिवहन मंत्रालय, खनाल को वित्त मंत्रालय और आर्यल को गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। तीनों मंत्री आज दोपहर राष्ट्रपति कार्यालय में शपथ ग्रहण करेंगे।
मंगलवार को हुए हिंसक प्रदर्शनों में प्रधानमंत्री कार्यालय में आग लगाए जाने के बाद, सरकार ने इसे सिंह दरबार परिसर में बने नए गृह मंत्रालय भवन में स्थानांतरित कर दिया है। पदभार ग्रहण करने के बाद सचिवों और वरिष्ठ अधिकारियों से बैठक में प्रधानमंत्री कार्की ने स्पष्ट किया कि हिंसा और सार्वजनिक व निजी संपत्ति के नुकसान में शामिल लोगों को कानून के दायरे में लाकर न्याय दिलाया जाएगा।
नेपाल में Gen-Z प्रदर्शनों के दौरान मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर 72 हो गई। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इनमें 59 प्रदर्शनकारी, तीन पुलिसकर्मी और 10 कैदी शामिल हैं, जो भागने की कोशिश कर रहे थे। इसी बीच नेपाल पुलिस ने हिंसा के दौरान जेलों से फरार हुए 3,723 कैदियों को दोबारा पकड़ लिया है। हालांकि, अब भी 10,320 कैदी लापता हैं। इनमें से कुछ कैदी खुद लौट आए, जबकि कई को भारतीय सुरक्षा बलों ने सीमा पार करने की कोशिश के दौरान गिरफ्तार किया।
यह भी पढें:- नेपाल की नई सरकार में Gen-Z का जलवा, युवाओं की पसंद को ध्यान में रखकर तय किए गए मंत्रियों के नाम
चीन ने रविवार को सुशीला कार्की को नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री बनने पर शुभकामनाएं दीं। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा, “चीन, कार्की को नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री बनने पर बधाई देता है। नेपाल और चीन की मित्रता ऐतिहासिक है और हम हमेशा नेपाल की जनता के निर्णय का सम्मान करते हैं।” प्रवक्ता ने आगे कहा कि चीन पंचशील के सिद्धांतों को आगे बढ़ाते हुए नेपाल के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग और आदान-प्रदान को और मजबूत करने तथा द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।