गाजा छोड़ रहे फिलिस्तीनी (फोटो- सोशल मीडिया)
Israel-Gaza War: मिडिल ईस्ट में तनाव एक बार फिर बढ़ने के संकेत हैं। एक तरफ जहां कतर में दुनियाभर के 50 मुस्लिम देश शिखर सम्मेलन कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ गाजा में एक रात में करीब 20 हजार लोगों के देश छोड़ने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, लोग इजरायल की ओर से लगातार मिल रही धमकियों के बाद अपना सब कुछ छोड़कर पलायन करने को मजबूर हैं।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लोग अपना सब कुछ छोड़ गाजा से निकल रहे हैं। कोई पैदल गाजा छोड़ रहा है, तो कोई गाड़ी में सामान रखकर निकलने की कोशिश कर रहा है। स्थिति इतनी गंभीर है कि पिछली रात गाजा की सड़कों पर भारी जाम लग गया। वहीं, सुबह से अब तक इजरायली सेना के हमले में 28 लोगों की मौत हो गई है। इजरायल की ओर से तेजी से जारी हमलों के चलते गाजा में खौफ का आलम है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा के लोग हमास और इजरायल के बीच सीजफायर नहीं होने से हताश हैं। इसके अलावा निकट भविष्य में सीजफायर होने की उम्मीद कम ही नजर आ रही है। साथ ही हाल ही में इजरायल द्वारा कतर पर हमले ने स्थिति को और गंभीर कर दिया है। हालांकि कतर इस समय इजरायली हमले पर मंथन कर रहा है, लेकिन उससे जवाबी कार्रवाई की संभावना कम है।
वहीं, मुस्लिम देश कतर में शिखर सम्मेलन के जरिए एकता दर्शाने का प्रयास कर रहे हैं, पर इजरायल इसके बाद भी झुकने को तैयार नहीं है। बल्कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दावा किया है कि वो गाजा में छुपे एक-एक आतंकवादी को खत्म करने तक नहीं रुकेंगे। साथ ही उन्होंने बीते हफ्ते ही गाजा में रहने वाले लोगों को चेतावनी दी थी कि वे जल्द ही यहां से निकल जाएं।
यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव ने की पहलगाम की बात…तो पाकिस्तानियों को लगी मिर्ची, ललकार कर बोले- आओ जंग लड़ लो
गाजा में 10 लाख से अधिक फिलिस्तीनी रह रहे हैं, जिनमें से लाखों लोग अब तक इलाके से पलायन कर चुके हैं। इजरायल की ओर से चेतावनी दी गई है कि गाजा के निवासी दक्षिणी क्षेत्र में जाकर शरण लें, लेकिन स्थानीय लोगों में इतना डर है कि वे किसी भी स्थान को सुरक्षित नहीं मानते। इसी दौरान खबर मिल रही है कि इजरायल ने वेस्ट बैंक जैसे अपेक्षाकृत शांत इलाकों में भी हमले तेज कर दिए हैं। वेस्ट बैंक के तुबास, नाबलुस और उत्तरी क्षेत्रों में इजरायली हमले लगातार जारी हैं।