गाजा में इजराइली हमले में 82 लोगों की मौत (फोटो- सोशल मीडिया)
गाजा: इजराइल ने गाजा में हमास के खिलाफ अभियान को तेज कर दिया है। इसी बीच खबर आई है कि इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने बीती रात राशन के लिए लाइन में लगे लोगों पर गोलीबारी की। इसमें 82 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 38 लोग ऐसे थे जो राहत सामग्री पाने के लिए लाइन में लगे थे। IDF ने इसे लेकर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है।
इजरायली हमले में गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन से जुड़े 5 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा, गाजा पट्टी में अन्य स्थानों पर सहायता सामग्री के ट्रकों का इंतजार कर रहे 33 अन्य लोग भी मारे गए हैं। गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन एक नवगठित अमेरिकी संगठन है, जिसे इजरायल का समर्थन प्राप्त है और जो गाजा पट्टी की आबादी को खाद्य सहायता प्रदान करने के लिए कार्यरत है।
BREAKING: Airstrikes and shootings killed 82 Palestinians in Gaza, including 38 people while waiting to get aid, hospitals and the Health Ministry said. https://t.co/A1M0vvGIyJ — The Associated Press (@AP) July 3, 2025
गाजा में जारी युद्ध को लेकर इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक अहम बयान दिया है। बुधवार को जारी अपने आधिकारिक वक्तव्य में उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य सिर्फ हमास को पराजित करना नहीं, बल्कि उसे पूरी तरह जड़ से खत्म करना है। नेतन्याहू ने कहा कि गाजा में असली शांति तभी संभव है जब वहां हमास का कोई भी आतंकी न बचे। उन्होंने यह भी कहा कि युद्ध समाप्त होने के बाद गाजा से हमास का पूरी तरह सफाया कर दिया जाएगा।
दूसरी तरफ अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को बताया कि इजरायल ने गाजा में 60 दिनों के युद्धविराम की शर्तों पर सहमति जताई है। ट्रंप ने दावा किया था कि वो बहुत जल्द ईरान की तरह गाजा में ही शांति ले आएंगे।
अमेरिका के शिकागो में अंधाधुंध चली गोलियां, चार लोगों की मौत, 14 घायल
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजरायल के पिछले 21 महीनों से जारी सैन्य अभियान के चलते गाजा में अब तक 56,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। मंत्रालय के अनुसार, घायल होने वालों की संख्या भी एक लाख से अधिक हो चुकी है। इजरायली हमलों ने गाजा को पूरी तरह खंडहर में बदल दिया है।