लंदन में मस्जिद के बाहर गैंगवार, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
London Crime News: लंदन के रीजेंट्स पार्क मस्जिद के बाहर शनिवार दोपहर अचानक हिंसा भड़क गई। सड़क पर दिनदहाड़े कुछ लोग आपस में भिड़ते दिखे। वीडियो फुटेज में साफ नजर आता है कि कई लोग मुक्कों से हमला कर रहे थे, जबकि कुछ के हाथ में चाकू जैसे हथियार थे।
इसी दौरान ट्रैफिक के बीच से एक कार सीधे लड़ते हुए समूह के बीच घुस गई। यह नजारा देख वहां मौजूद लोग दहशत में चीखने-चिल्लाने लगे। घटना व्यस्त इलाके में हुई, जिसकी वजह से सड़क पर भारी जाम लग गया और बसों की दो लेनें बंद करनी पड़ीं। इस दौरान एक व्यक्ति लड़ाई छुड़ाने की कोशिश करता दिखा, वहीं एक शख्स जमीन पर गिरा पड़ा था और हाथ में चाकू लहराता नजर आया।
सोशल मीडिया पर यह घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लड़ाई को रोकने की कोशिश करने वाले शख्स की जमकर सराहना की जा रही है। एक यूज़र ने लिखा, “बीच में आकर झगड़ा थामने की कोशिश करना बड़ी हिम्मत का काम है, क्योंकि ऐसी स्थिति में हस्तक्षेप करना बेहद खतरनाक हो सकता है।”
London In CHAOS As Knife-Wielding Gangsters Battle On The Streets & Use Car To Mow Rival Down 😨 pic.twitter.com/qWRsQLxovK — RT_India (@RT_India_news) September 28, 2025
ब्रिक्सटन में भी हाल ही में ऐसा ही मामला सामने आया था। कुछ दिन पहले दक्षिण लंदन के ब्रिक्सटन में दिनदहाड़े चाकूबाजी का वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है। लंदन में हाल के समय में सड़क पर हिंसक घटनाओं की संख्या बढ़ रही है, जिससे आम लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंता गहराती जा रही है। इसी कारण मेट्रोपॉलिटन पुलिस पर दबाव बढ़ गया है कि वह झगड़ों और सार्वजनिक स्थानों पर बढ़ती हिंसा से निपटने के लिए कड़े कदम उठाए।
यह भी पढ़ें:- व्हाइट हाउस में ट्रंप और नेतन्याहू की बड़ी बैठक आज, गाजा जंग पर टिकी दुनिया की नजरें
लंदन में अपराध लगातार बढ़ रहा है। सिर्फ 2023-24 में ही मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने 2,52,545 हिंसक अपराध दर्ज किए। यानी हर दिन औसतन 690 हिंसक घटनाएं होती रहीं। कुल मिलाकर उसी अवधि में 9,38,020 अपराध हुए, जिसका मतलब है रोजाना 2,500 से ज्यादा अपराध। लंदन की अपराध दर अब प्रति हजार आबादी पर 105.8 मामले पहुंच गई है।