बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (फोटो- सोशल मीडिया)
ढाका: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का ऑडियो वायरल हुआ है। दावा किया जा रहा है कि यह ऑडियो पिछले साल का है जब देश में उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे थे। ऑडियो में शेख हसीना सुरक्षा बलों को प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश देती नजर आ रही हैं।
पिछले साल बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ छात्र संगठनों ने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया था। इसमें 1500 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। इनमें से अधिकतर लोगों की मौत सुरक्षा बलों की ओर से की गई कार्रवाई के दौरान हुई थी। अब इसे लेकर दावा किया जा रहा है कि शेख हसीना ने सुरक्षा बलों को शूट एण्ड साइट आदेश दिया था। शेख हसीना किसी भी तरीके से प्रदर्शन को दबाना चाहती थीं।
ऑडियो क्लिप में शेख हसीना कथित तौर पर यह स्वीकार करती हुई सुनाई देती हैं कि उन्होंने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ घातक हथियारों के इस्तेमाल की इजाजत अपने सुरक्षा बलों को दी थी। ऑडियो में वह कथित तौर पर कहती हैं, “जो भी जहां दिखे, गोली मार दो।”
गौरतलब है कि पिछले साल देशव्यापी विरोध के बाद शेख हसीना को देश छोड़कर भागना पड़ा था। शेख हसीना अपने परिवार के साथ भागकर भारत आ गई थीं। वह इंग्लैंड जाना चाहती थीं लेकिन इजाजत नहीं मिलने के कारण उन्हें भारत में ही रुकना पड़ा। तब से ही हसीना दिल्ली में रह रही हैं। वहीं, इस रिकॉर्डिंग को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ सबूत के तौर पर इस्तेमाल करने की योजना अभियोजकों द्वारा बनाई जा रही है। गौरतलब है कि शेख हसीना पर पहले से ही मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर एक विशेष न्यायाधिकरण में मुकदमा चल रहा है।
पाकिस्तान में तख्तापलट? आसिम मुनीर बनेंगे राष्ट्रपति, बिलावल भुट्टो होंगे नए PM!
बांग्लादेश में 2024 में विरोध प्रदर्शन शुरुआत में केवल सरकारी नौकरियों में आरक्षण प्रणाली के खिलाफ था, लेकिन कुछ ही दिनों में यह आंदोलन पूरे देश में फैल गया और उग्र रूप ले लिया। जनआक्रोश इतना बढ़ा कि अंततः शेख हसीना को सत्ता छोड़नी पड़ी। संयुक्त राष्ट्र की जांच के अनुसार, इस दमनात्मक कार्रवाई में लगभग 1,500 लोग मारे गए। जो 1971 के युद्ध के बाद की सबसे गंभीर राजनीतिक हिंसा मानी जा रही है।