विदेशी नेताओं ने दी दिवाली की शुभकामनाएं (सोर्स- सोशल मीडिया)
World Leaders Wish Diwali: भारत इस समय दिवाली की रोशनी से जगमागा रहा है, इस खास मौके पर दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज समेत दुनियाभर के नेताओं और विदेशों के राजदूतों ने भारतीयों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने कहा कि दिवाली का त्योहार हमें सकारात्मकता और नई शुरुआत का संदेश देता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह त्योहार सभी के लिए खुशहाल और सुंदर हो।
Happy Diwali. pic.twitter.com/Ty6aHXDsmA — Anthony Albanese (@AlboMP) October 19, 2025
दुबई के शासक और UAE के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने भारतीय समुदाय को दिवाली की हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह त्योहार सभी के लिए शांति, सुरक्षा और समृद्धि लेकर आए।
Warmest wishes and greetings to those celebrating Diwali in the UAE and around the world. May this festival of lights bring peace, safety, and prosperity to you and your loved ones. Happy Diwali! — HH Sheikh Mohammed (@HHShkMohd) October 19, 2025
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने हिंदू, जैन और सिख समुदाय को खुशी और शांति वाली दिवाली की बधाई दी। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर एक ऐसा समाज बनाएं जहां सबका सम्मान हो।
वहीं, सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग ने भी एक्स पर वीडियो के जरिए दिवाली की बधाई दी और कहा कि दिवाली अंधकार पर रोशनी और डर पर उम्मीद का प्रतीक है। उन्होंने सभी को उज्जवल और सार्थक त्योहार की शुभकामनाएं दीं।
Light over darkness. Hope over fear. As we count down to Deepavali, we celebrate not just the lights that fill our homes, but the meaning they carry in our hearts. Wishing everyone a bright and meaningful Festival of Lights ahead. ✨🪔 pic.twitter.com/GnenPV10lX — Lawrence Wong (@LawrenceWongST) October 19, 2025
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी दिवाली के पावन अवसर पर हिंदू समुदाय को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि दिवाली हमें अंधकार दूर करके मेलजोल, शांति और खुशहाली की ओर ले जाती है। हमें मिलकर हर धर्म और पृष्ठभूमि के लोगों के लिए बेहतर समाज बनाना चाहिए।
श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने भी दिवाली की बधाई देते हुए कहा कि यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। वे चाहते हैं कि उनका देश सुरक्षित, न्यायपूर्ण और खुशहाल बने।
भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने सभी को प्यार, हंसी और खुशी से भरी दिवाली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि दिवाली हमें नई उम्मीद और मेलजोल की ओर ले जाती है।
यह भी पढ़ें: ‘पुतिन चाहे तो तहस-नहस कर देंगे’, व्हाइट हाउस में जेलेंस्की पर भड़के ट्रंप; फिर छिड़ी तीखी बहस
भारत में इजरायल के पूर्व राजदूत नाओर गिलोन ने भी दिवाली की शुभकामनाएं दीं और अपने एक्स पोस्ट में कहा कि दिवाली की रोशनी आपके जीवन को खुशियों से भर दे।