काश पटेल, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
FBI Alexis Wilkins Security: अमेरिका में FBI डायरेक्टर काश पटेल पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पटेल ने अपनी गर्लफ्रेंड और कंट्री सिंगर एलेक्सिस विल्किंस को सुरक्षा देने के लिए सरकारी एजेंटों, SWAT टीम और यहां तक कि प्राइवेट जेट का भी उपयोग किया।
इस खुलासे के बाद अमेरिकी खुफिया तंत्र में तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं और कई पूर्व अधिकारियों ने इसे FBI प्रोटोकॉल का साफ उल्लंघन बताया है।
मामला नेशनल राइफल एसोसिएशन (NRA) के अटलांटा कार्यक्रम से शुरू हुआ, जहां विल्किंस परफॉर्म कर रही थीं। रिपोर्ट के अनुसार, वह FBI की स्थानीय फील्ड ऑफिस की SWAT टीम के दो एजेंटों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचीं। ये एजेंट कथित तौर पर डायरेक्टर पटेल के आदेश पर भेजे गए थे। एजेंटों ने वेन्यू की सुरक्षा जांची और खतरा न मिलने पर लौट आए।
लेकिन बताया जाता है कि पटेल को यह बात पसंद नहीं आई और उन्होंने टीम कमांडर से नाराजगी जताई कि उनकी गर्लफ्रेंड को पर्याप्त सुरक्षा दिए बिना एजेंट कैसे वापस लौट गए। विशेषज्ञों के अनुसार, SWAT टीम का उपयोग केवल हाई-रिस्क ऑपरेशन, बंधक संकट या गंभीर सुरक्षा स्थिति में किया जाता है। ऐसे में किसी निजी कार्यक्रम में SWAT की मौजूदगी को बेहद अनोखा और अप्रोफेशनल बताया जा रहा है।
रिपोर्ट में दावा है कि नैशविले और अन्य शहरों में विल्किंस के कार्यक्रमों के दौरान भी FBI एजेंटों को सुरक्षा के लिए लगाया गया। मई में जब पटेल लंदन में एक बंद-दरवाजा सुरक्षा सम्मेलन में शामिल हुए, तो उनकी गर्लफ्रेंड भी उनके साथ थीं और अमेरिकन एम्बेसी के FBI कर्मियों ने उन्हें वेन्यू तक एस्कॉर्ट किया। इस तरह के विदेशी मिशन पर निजी व्यक्तियों को सुरक्षा देना सामान्य प्रक्रिया नहीं मानी जाती।
सबसे बड़ी आलोचना प्राइवेट जेट के कथित दुरुपयोग पर हो रही है। नियमों के अनुसार, FBI डायरेक्टर सुरक्षा कारणों से सरकारी विमान का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन निजी यात्राओं के खर्च की भरपाई उन्हें वाणिज्यिक टिकट के अनुसार करनी होती है। आरोप है कि पटेल ने कई बार ब्यूरो के छोटे प्राइवेट जेट और एक बार बोइंग 757 का उपयोग निजी यात्राओं के लिए किया जैसे नेवादा जाना या टेनेसी में विल्किंस से मिलना।
यह भी पढ़ें:- हिसाब-किताब शुरू! Israel ने एक झटके में हटाए कई टॉप ऑफिसर, मचा हड़कंप
डायरेक्टर पटेल के प्रवक्ता बेन विलियमसन ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि एलेक्सिस विल्किंस को ‘सैकड़ों मौत की धमकियां’ मिल चुकी हैं, इसलिए सुरक्षा देना आवश्यक था। उन्होंने कहा कि डायरेक्टर के खर्च पिछले अधिकारियों के अनुरूप ही हैं और गलत नीयत वाली आलोचनाएं FBI के मिशन को प्रभावित नहीं कर सकतीं।