एपस्टीन की ‘काली डायरी’ का पहला अध्याय, फोटो (सो.सोशल मीडिया)
Epstein Files Update: अमेरिका में यौन अपराधों के आरोपी रहे हेज फंड मैनेजर जेफ्री एपस्टीन से जुड़े मामलों को लेकर एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। अमेरिकी न्याय मंत्रालय की ओर से एपस्टीन और उसकी करीबी गिस्लेन मैक्सवेल से संबंधित करीब 13 हजार दस्तावेजों का पहला बैच जारी किया गया है।
इन दस्तावेजों में चिट्ठियां, ईमेल, फोन रिकॉर्ड्स, तस्वीरें, गवाहों के बयान और जांच से जुड़े अन्य अहम ब्योरे शामिल हैं। मंत्रालय ने साफ किया है कि यह सिर्फ शुरुआत है और आने वाले हफ्तों में शेष दस्तावेज भी अलग-अलग चरणों में जारी किए जाएंगे।
पहले बैच में सामने आए दस्तावेजों में हजारों तस्वीरें और जांच से जुड़े रिकॉर्ड शामिल हैं लेकिन इनमें जेफ्री एपस्टीन को लेकर ऐसा कोई बड़ा नया खुलासा नहीं हुआ है जो पहले सार्वजनिक न रहा हो। इसी तरह एपस्टीन के अमीर और ताकतवर लोगों से संबंधों को लेकर भी कोई निर्णायक नई जानकारी सामने नहीं आई है।
सबसे ज्यादा चर्चा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन से जुड़ी तस्वीरों की हो रही है। जारी तस्वीरों में एक फोटो में क्लिंटन स्विमिंग पूल के पास नजर आते हैं, जहां उनके साथ गिस्लेन मैक्सवेल और एक अज्ञात व्यक्ति मौजूद है। एक अन्य तस्वीर में क्लिंटन को लेटे हुए दिखाया गया है, जिसमें दिख रहे व्यक्ति की पहचान छिपाई गई है।
बिल क्लिंटन से जुड़ी तस्वीरों
2004 में फ्लोरिडा के ऑरलैंडो स्थित वॉल्ट डिज़्नी वर्ल्ड की एक वीआईपी विज़िट के बाद जेफरी एपस्टीन अपने निजी जेट में बैठे थे। उस समय उनकी गोद में एक नाबालिग लड़की सो रही थी और एपस्टीन ने अपनी बांह उसके चारों ओर लपेट रखी थी।
जेफरी एपस्टीन की फोटो
ब्रिटिश शाही परिवार से जुड़े प्रिंस एंड्रयू की भी कुछ तस्वीरें फाइल्स में शामिल हैं। एक तस्वीर में उन्हें पांच लड़कियों के साथ लेटे हुए दिखाया गया है जिनकी पहचान छिपाई गई है। इसी फोटो में गिस्लेन मैक्सवेल पीछे खड़ी नजर आती हैं।
ब्रिटिश शाही परिवार से जुड़े प्रिंस एंड्रयू की तस्वीरें
बाल यौन तस्करी के मामले में दोषी ठहराई जा चुकीं और जेफरी एपस्टीन की पूर्व साथी घिसलेन मैक्सवेल नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण में संलिप्तता के चलते 20 साल की सजा भुगत रही हैं। इसी सप्ताह की शुरुआत में उन्हें फ्लोरिडा से स्थानांतरित कर संघीय जेल कैंप ब्रायन भेज दिया गया।
घिसलेन मैक्सवेल और जेफरी एपस्टीन की तस्वीर
डोनाल्ड ट्रंप और जेफ्री एपस्टीन के रिश्तों को लेकर जारी दस्तावेजों में फिलहाल कोई बड़ा नया खुलासा नहीं हुआ है। यह जरूर सामने आया है कि ट्रंप और एपस्टीन 1990 से 2000 के शुरुआती वर्षों तक सामाजिक तौर पर करीब थे। ट्रंप का दावा है कि 2000 के मध्य में ही उन्होंने एपस्टीन से दूरी बना ली थी।
यह भी पढ़ें:- ‘हम शोक नहीं, इंसाफ…’, हादी की मौत से बांग्लादेश में सियासी तूफान, यूनुस को 24 घंटे का अल्टीमेटम
ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद एपस्टीन फाइल्स की रिलीज को लेकर राजनीतिक दबाव बढ़ा जिसके बाद नवंबर में उन्होंने सभी फाइल्स जारी करने से जुड़े कानून पर हस्ताक्षर किए। फिलहाल, एपस्टीन फाइल्स का पहला बैच उम्मीदों के मुताबिक बड़े खुलासे नहीं कर पाया है, लेकिन आने वाले दिनों में जारी होने वाले दस्तावेज इस हाई-प्रोफाइल मामले में नई परतें खोल सकते हैं।